Bihar Flood: NH-80 पर चढ़ा बाढ़ का पानी, कहलगांव-भागलपुर सड़क मार्ग को किया जा सकता है बंद

Bihar Flood: सबौर-घोषपुर-खनकित्ता के बीच से गुजर रहे एनएच 80 पर शनिवार को बाढ़ का पानी आ चुका है. इस मार्ग पर दो जगह पानी तेजी से आने से कहलगांव का संपर्क भागलपुर से भंग हो सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2022 3:55 AM

भागलपुर: सबौर-घोषपुर-खनकित्ता के बीच से गुजर रहे एनएच 80 पर शनिवार को बाढ़ का पानी आ चुका है. इस मार्ग पर दो जगह पानी तेजी से आने से कहलगांव का संपर्क भागलपुर से भंग हो सकता है. बाढ़ की वजह से मार्ग भी पूरी तरह से खराब हो चुका है. इसके बावजूद भारी ट्रकों व अन्य वाहनों का आवागमन जारी है.

एनएच-80 में दो जगहों पर पहुंचा पानी

शनिवार सुबह से बाढ़ का पानी बढ़ा स्थानीय निवासी राम राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि शनिवार रात से बाढ़ का पानी तेजी से बढ़ने लगा है. जिस वजह से सुबह घोषपुर व खनकित्ता में पानी आ गया है. एनएच-80 में दो जगह पानी आ चुका है. आशंका है कि रविवार तक एक अन्य स्थान पर पानी आ जायेगा.

भारी वाहनों का परिचालन जारी

इस मार्ग के दोनों तरफ खेत में बाढ़ का पानी भरा है. दो जगह भवरा बना है जिस पर पुल भी बना है. इसके नीचे से बाढ़ का पानी तेजी से दूसरी तरफ निकल रहा है. ऐसे में इस मार्ग पर भारी वाहनों का गुजरना खतरनाक माना जा रहा है. वजह पहले से ही पानी के भारी दबाव से पुल कमजोर हो रहा है उस पर भारी वाहनों के परिचालन से कोई भी हादसा हो सकता है.

बाढ़ के साथ सेल्फी लेने आने लगे है लोग

खेत से घर तक इस इलाके में बाढ़ का पानी आ चुका है. रोड पर आ रहे पानी को देखने के लिए काफी संख्या में लोग यहां आ रहे हैं. परिवार के साथ यहां आ रहे लोग सेल्फी लेकर निकल रहे है. हालांकि अभी इनकी संख्या कम है, लेकिन इस आेर से गुजरने वाले लोग एक तस्वीर बाढ़ के साथ खुद की जरूर ले रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version