Bihar Flood News: मौसम की दोधारी मार, एक ओर सूखा तो दूसरी ओर मंडराया बाढ़ का खतरा, जानें अपने जिले का हाल
Bihar Flood News नेपाल में पिछले 24 घंटों में हुई भारी बारिश के कारण गंडक में वाल्मीकिनगर बैराज से पानी का बहाव बढ़कर 2.64 लाख क्यूसेक हो गया है. इसको लेकर नेपाल में नदी के जलग्रहण क्षेत्र के एक बिंदु पर पिछले 24 घंटों में 249 मिमी बारिश हुई है.
बिहार में पिछले दो महीनों से हो रही कम बारिश के कारण दक्षिण बिहार में धान की रोपाई प्रभावित हो गई है. पूरे क्षेत्र में सूखा का खतरा मंडराने लगा है. इधर, नेपाल से पानी छोड़ दिए जाने के कारण उत्तर बिहार में बाढ़ की संभावना बढ़ गई है. मतलब बिहार में एक साथ सूखा और बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
दरअसल, पिछले दो तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश के कारण नेपाल से पानी आने के कारण उत्तर बिहार के मैदानी इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. नेपाल में पिछले 24 घंटों में हुई भारी बारिश के कारण गंडक में वाल्मीकिनगर बैराज से पानी का बहाव बढ़कर 2.64 लाख क्यूसेक हो गया है. इसको लेकर नेपाल में नदी के जलग्रहण क्षेत्र के एक बिंदु पर पिछले 24 घंटों में 249 मिमी बारिश हुई है. कोसी के बीरपुर बैराज से 1.81 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया और बसुआ और बलतारा में नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कमला बलान भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
इसको देखते हुए जल संसाधन विभाग (डब्ल्यूआरडी) मंत्री संजय कुमार झा ने सोमवार को गंडक, कोसी, बागमती और कमला बालन नदियों को लेकर हाई अलर्ट जारी किया, इन नदियों का जल स्तर कुछ बिंदुओं पर खतरे के स्तर को पार कर गया है.
दक्षिण बिहार में सूखा
मौसम विभाग के नवीनतम पूर्वानुमान के अनुसार अगस्त और सितंबर माह में बिहार झारखंड, उत्तर प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्से में कम बारिश होंगे.आसान शब्दों में अगर समझें तो दक्षिण बिहार के किसानों के लिए धान की खेती बेहद मुश्किल साबित होगी. बारिश कम होने से इस क्षेत्र में सूखा पड़ सकता है.