Bihar flood: गंगा और गंडक का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर, दियारा इलाके में घुसा पानी
गंगा और गंडक के जल स्तर में वृद्धि के कारण छपरा शहर, सदर प्रखंड, दिघवारा, सोनपुर के दियारा क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. 24 घंटे में सारण में गंडक नदी के जलस्तर में तेज वृद्धि की संभावना है. घाघरा नदी का जलस्तर घट रहा है.
छपरा. सारण के दक्षिण से बहने वाली गंगा और गंडक नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. नेपाल में भारी बारिश के कारण बाल्मिकीनगर बराज से रविवार की शाम छह बजे दो लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण अगले 24 घंटे में सारण में गंडक नदी के जलस्तर में तेज वृद्धि की संभावना है. घाघरा नदी का जलस्तर घट रहा है. जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार के अनुसार गंगा नदी के खतरे का निशान गांधी घाट के पास 48.6 मीटर है. जबकि गंगा का जलस्तर पिछले 24 घंटे में बढ़कर 49.17 मीटर हो गया है, जो खतरे के निशान से 57 सेंटीमीटर ज्यादा है.
गंडक नदी के जल स्तर में वृद्धि
वहीं, गंगा के जल स्तर में वृद्धि के कारण छपरा शहर, सदर प्रखंड, दिघवारा, सोनपुर के दियारा क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. छपरा शहर से दक्षिण दियारा क्षेत्र में नदी के किनारे अवस्थित विभिन्न गांवों में नदी का पानी बस्ती में प्रवेश कर गया है. कार्यपालक अभियंता श्री कुमार के अनुसार इलाहाबाद में रविवार को जल स्तर स्थित होने के कारण अगले दो दिनों में गंगा के जलस्तर में गिरावट की संभावना है. परंतु, गंडक नदी के जल स्तर में वृद्धि की. गंडक तथा गंगा के जल स्तर में वृद्धि की आशंका को लेकर बाढ़ नियंत्रण विभाग के तकनीकी पदाधिकारी व सैकड़ों की संख्या में मजदूरों को विभिन्न स्थानों पर निगरानी के लिए लगाया गया है.
कटाव की वजह से लोगों की बढ़ी परेशानी
माही नदी के पास कुछ कटाव होने की सूचना के बाद पेड़ों की डालियां आदि देकर कटाव को रोका गया है. कटाव की वजह सारण के कुछ क्षेत्रों में शनिवार को तेज बारिश होना भी बताया जा रहा है. हालांकि शनिवार को जिले के आधे प्रखंडों में बारिश नहीं हुई है. एक ओर नदी का पानी बढ़ने के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है, तो दूसरी ओर बारिश के अभाव में धान की फसलें सुख रही है.