Loading election data...

Bihar Floor Test Live: नीतीश सरकार ने बिहार विधानसभा में पाया विश्वासमत, पक्ष में मिला 160 वोट

Bihar Floor Test Live Updates: बिहार में महागठबंधन की सरकार के गठन के बाद विधानसभा में नीतीश कुमार विश्वास मत पेश किया. ये विश्वासमत सदन में पहले ध्वनिमत से फिर वोटिंग की प्रक्रिया से पास हुआ. विश्वास मत प्रस्ताव के पक्ष में 160 वोट मिले. वहीं वोटिंग के समय भाजपा ने वॉकऑउट कर दिया. इससे विश्वास मत के विरोध में एक वोट भी नहीं पड़ा. विश्वास मत के दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ. पक्ष और विपक्ष ने एक दूसरे के ऊपर जमकर तीखे हमले किए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2022 5:28 PM
an image

मुख्य बातें

Bihar Floor Test Live Updates: बिहार में महागठबंधन की सरकार के गठन के बाद विधानसभा में नीतीश कुमार विश्वास मत पेश किया. ये विश्वासमत सदन में पहले ध्वनिमत से फिर वोटिंग की प्रक्रिया से पास हुआ. विश्वास मत प्रस्ताव के पक्ष में 160 वोट मिले. वहीं वोटिंग के समय भाजपा ने वॉकऑउट कर दिया. इससे विश्वास मत के विरोध में एक वोट भी नहीं पड़ा. विश्वास मत के दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ. पक्ष और विपक्ष ने एक दूसरे के ऊपर जमकर तीखे हमले किए.

लाइव अपडेट

नीतीश सरकार ने बिहार विधानसभा में पाया विश्वासमत, पक्ष में मिला 160 वोट

बिहार विधानसभा में विश्वासमत वोटिंग की प्रक्रिया में भी पारित हो गया है. इस प्रक्रिया में पक्ष में 160 विधायकों ने वोट दिया. वहीं विपक्ष में 0 विधायकों ने वोट दिया.

बिहार विधानसभा में विश्वासमत ध्वनिमत से पारित, भाजपा सदस्यों ने किया वॉकऑउट

बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार का विश्वासमत ध्वनिमत से पारित हो गया. हालांकि इससे पहले मतदान कराने की मांग की गयी. भाजपा सदस्यों ने किया वॉकऑउट.

बिहार विधानसभा में विश्वासमत से पहले सदन में हंगामा, भाजपा का मतदान से इंकार

बिहार विधानसभा में विश्वासमत से पहले सदन में हंगामा शुरू हो गया. मतदान का प्रस्ताव दिया गया. मगर भाजपा ने मतदान से इंकार कर दिया.

समाज को तोड़ने का काम कर रही है भाजपा

समाज को तोड़ने का काम कर रही है भाजपा, धार्मिक भावना भड़काने की कोशिश कर रही है. देश में समाजवादी सोच वाले एक साथ आ रहे हैं.

बिहार विधानसभा में बीजेपी नेता ने सदन का किया बॉयकाट

बिहार विधानसभा में बीजेपी नेता ने सदन का किया बॉयकाट, सीएम नीतीश कुमार ने किया जोरदार तंज 7 दल साथ है, अकेले बीजेपी क्या करेगी.

आजादी की लड़ाई में नहीं शामिल थी भाजपा

आजादी की लड़ाई में शामिल नहीं थी, उल्टे आजादी के बाद बापू को मार दिया, वादा किया था 75वां साल में ये होगा वो होगा, मगर क्या हुआ कुछ नहीं हुआ.

हमारी पार्टी का नाश करने की भाजपा

हमारी पार्टी का नाश करने लगी भाजपा तो पार्टी के लोगों ने कहा, फिर हमने बैठकर निर्णय लिया कि जहां थें वहां फिर से चले, अब साथ मिलकर बिहार का भी विकास करेंगें.

पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा क्यों नहीं दिया

खाली दिल्ली का प्रचार होते रहता है, हमलोग क्या कर रहे थे, हम कुछ नहीं बनना चाहते हैं, सिर्फ काम करना चाहते हैं, पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा क्यों नहीं दिया, हम तो बार बार मांग कर रहे थे.

पीएम बनने की महत्वकांक्षा नहीं

सीएम ने कहा कि हमको प्रधानमंत्री बनने की कोई महत्वकांक्षा नहीं. हमपर बिहार को संभालने का दबाव बनाया गया. वर्ष 2005 के नतीजों को भी याद किया जाए.

नंदकिशोर की जगह विजय सिन्हा को बनाया अध्यक्ष

सुशील मोदी को कहने के बाद भी नहीं बनाया डिप्टी सीएम, हम समर्थन नहीं देते तो कैसे चुने जाते विजय सिन्हा अध्यक्ष, आज सात पार्टियों का एक साथ मिला समर्थन.

भाजपा ने जबरदस्ती बनाया सीएम

2020 के चुनाव में भाजपा को ज्यादा सीट आयी थी. हमने कहा कि भाजपा का सीएम बने, मगर मुझे जबरदस्ती सीएम बनाया गया, जिसे मैंने आगे बढ़ाया उसे मेरे खिलाफ आगे बढ़ा दिया.

सीएम ने कहा था- भाई समान दोस्त का बेटा है

जब मैं विपक्ष में था तो सीएम ने कहा था- भाई समान दोस्त का बेटा है, भरे सदन में मुझे कहा था बाबू बैठ जाओ, उनके इस बात में आदेश भी था, प्रेम भी था. सीएम का फैसला एतिहासिक.

पीएम ने कहा था नीतीश कुमार सच्चे समाजवादी, तो दर्द क्यों

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि नीतीश कुमार सच्चे समाजवादी, फिर भाजपा को उनके हमारे साथ आने से दर्द क्यों हो रहा है. असल में भाजपा 2024 को लेकर डर गयी है.

सत्ता पाने का मोह नहीं, पांच साल रहा नेता विपक्ष

बिहार की जनता के लिए नीतीश कुमार ने पूरे देश के विपक्ष को साथ लाने का काम किया. मुझे सत्ता पाने का मोह नहीं, पांच साल से नेता विपक्ष रहा हूं. देश का शायद एक मात्र नेता हूं जिसके माता-पिता मुख्यमंत्री हों और बेटा विपक्ष में बैठा था.

समाजवादी विरासत हमारे पास रहेगी

भाजपा समाज में समाजित तनाव और धार्मिक तनाव फैलाना चाहती थी. इसके खिलाफ कांग्रेस, जदयू और राजद समेत सभी पार्टियां साथ आयी है. समाजवादी विरासत हमारे पास रहेगी.

हम बिहार के लोग डरने वाले नहीं है

महाराष्ट्र की तरह बिहार में केल पाना संभव नहीं, भाजपा कहती है विपक्ष को खत्म कर देंगे, ये लोकतंत्र के हित में कैसे हो सकता है. अब किसान और मजदूर का बेटा सदन में चूनकर आया है.

लोकतंत्र के हित में नीतीश कुमार ने लिया फैसला

नीतीश कुमार ने लोकहित में महागठबंधन के साथ आने का फैसला लिया, नीतीश कुमार जैसा हिम्मत कोई नहीं दिखाता, हिम्मत दिखाने के कारण ही आज मेरा पूरा परिवार परेशानी झेल रहा है. मगर हम डरने वाले नहीं.

लालू जी ने रेल मंत्रायल को दिया मुनाफा

तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव देश के पहले रेल मंत्री जिसने मंत्रायल को लाभ दिलाया. पूरी दुनिया ने उन्हें मैनेजमेंट गुरू माना. मगर भाजपा सरकार उसे प्राइवेट हाथों में बेच रही है. भाजपा देश की संपत्ति बेच रही है.

गुरुग्राम के मॉल में सीबीआई मार रही रेड, लोग कह रहे हैं तेजस्वी मॉल

जिस मॉल में सीबीआई मार रही रेड, उसका उद्घाटन बीजेपी नेता ने किया, भाजपा के साथ रहने से साधू, नहीं रहने पर कैरेक्टर लेस हो जाते हैं.

बिहार विधानसभा को संबोधित कर रहे हैं, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

बीजेपी की जमाई है सीबीआई और ईडी. नीतीश कुमार का महागठबंधन के साथ आना एतिहासिक फैसला.

बिहार विधानसभा में कांग्रेस के नेता अजित शर्मा ने संबोधन शुरू किया

बिहार विधानसभा में कांग्रेस के नेता अजित शर्मा ने संबोधन शुरू किया. कहा- अभी राह में कई मोड़ है. कोई आएगा, कोई जाएगा, तुम्हे दिल से जिसने भुला दिया, उसे भुलने की दुआ करो.

केंद्र सरकार का बिहार के विकास से कुछ लेना देना नहीं

विजय चौधरी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नीतीन गडकरी की हालत ऐसी कर दी गई है कि वो राजनीति छोड़ने की बात कह रहे है. केंद्र सरकार ने बिहार के विकास को लेकर कोई मदद नहीं की, बिहार की उपेक्षा की गई.

2020 में जनादेश नीतीश कुमार के नाम पर आया

विजय चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि पहले हम 126 की ताकत के साथ बिहार की सेवा कर रहे थे. अब हम 164 के साथ बिहार की सेवा कर रहे है.

संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी का संबोधन

संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने अपने संबोधन में कहा, जनता जिसे चाहे वो ही पीएम बन सकता है, PM को लेकर किसी मुगालते में नहीं रहते हैं नीतीश कुमार.

26 अगस्त को बिहार विधानसभा की होगी बैठक

26 अगस्त को बिहार विधानसभा की बैठक होगी. ये फैसला विधानसभा कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में लिया गया.

नीतीश कुमार खेल करने में माहिर, गठबंधन बदलते रहते हैं

तारकिशोर ने सदन में कहा कि नीतीश कुमार खेल करने में माहिर हैं. अक्सर गठबंधन बदलते हैं. बिहार में जंगल राज की तरफ बढ़ रहा है. नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी का भरोसा बदला.

क्या कुछ नहीं कहा राजद ने नीतीश कुमार को, फिर बना ली सरकार

तारकिशोर ने कहा कि नीतीश कुमार को राजद ने क्या कुछ नहीं कहा. अब उनके साथ फिर से सरकार बना ली, नीतीश कुमार को कहा गया कि इनके पेट में दांत हैं. नीतीश कुमार केवल भोले दिखते हैं. मगर अब बिहार के लिए पल्टू कुमार हैं. उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं.

नीतीश कुमार हैं कुर्सी कुमार

नीतीश कुमार पर हमला करते हुए तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार सीएम बनने के लिए सब कुछ भूल गए हैं. नीतीश कुमार कुर्सी कुमार है. मगर सेंटर में अभी पीएम के लिए वैकेंसी नहीं है. उन्होंने लालू प्रसाद को भी धोखा दिया है.

महागठबंधन की सरकार में अपराधियों की बल्ले-बल्ले

महगठबंधन की सरकार बनने के साथ ही अपराधियों की बल्ले-बल्ले हो गयी है. सत्ता के 15 दिनों में क्राइम बढ़ गया. बिहार दिशाहीन हो गयी है. जो कल अपराधों में घिरा था, वो आज सत्ता में बैठा हुआ है. कैबिनेट में 75% मंत्री दागी.

पूर्व उपमुख्यमंत्री सदन को संबोधित करते हुए किया महगबंधन पर हमला

तारकिशोर ने कहा कि किसी पार्टी का सत्ता में या विपक्ष में होना स्वाभाविक है. मगर बीजेपी का आज विपक्ष में होना जनादेश नहीं है. जनता को घोखा दिया गया, जनादेश का गला घोटा गया. जदयू ने अपने दम पर कभी नहीं बनायी सरकार.

गुरुवार को होगा स्पीकर और उपसभापति का नामांकन

गुरुवार को बिहार विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन होगा. अध्यक्ष के लिए अवध बिहारी चौधरी नामांकन करेंगे. वहीं रामचंद्र पूर्वे उपाध्यक्ष के लिए करेंगे नामांकन.

बिहार विधानससभा की कार्यवाही शुरू

बिहार विधानससभा की कार्यवाही शुरू हो गयी है. नरेंद्र नारायण यादव आसन पर बैठे हैं.

बीजेपी कार्यालय पहुंचे विजय सिन्हा

इस्तीफा देने के तुरंत बाद ही बीजेपी कार्यालय पहुंच गए विजय सिन्हा.

सौ सोनार का एक लोहार का

पटना-आरजेडी नेताओं के यहां सीबीआई छापेमारी पर बोले तेजस्वी यादव. "सबका जवाब सही जगह पर दिया जाएगा". "सबको पता था ऐसा होगा". "सौ सोनार का एक लोहार का".

बिहार विधानससभा का सत्र अब 26 अगस्त तक

बिहार विधानससभा का सत्र अब 26 अगस्त तक होगा. बिहार कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला. कैबिनेट में केवल एक एजेंडे पर लगी मुहर.

कैबिनेट की बैठक थोड़ी देर में, बढ़ाई जाएगी विधानसभा सत्र की अवधि

विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के लिए भले ही विशेष सत्र बुलाई गई हो लेकिन स्पीकर की कुर्सी से इस्तीफा देते देते विजय कुमार सिन्हा ने ऐसा दांव खेला कि नीतीश सरकार को आनन-फानन में कैबिनेट की बैठक बुलानी पड़ी है. अब से थोड़ी देर बाद नीतीश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. बैठक में विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ाए जाने पर मुहर लग सकती है.

बिहार विधानसभा पहुंचे उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे

बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी विधानसभा भवन पहुंचे. सभा अध्यक्ष के कक्ष में अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया.

CBI की छापेमारी पर बोलीं राबड़ी देवी, डर गई है BJP

सीबीआई रेड को लेकर बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी जमकर हमला बोला है. राबड़ी देवी ने सीबीआई की इस कार्रवाई को केंद्र सरकार की साजिश करार दिया है. पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने साफ़ तौर पर कहा है कि बिहार में नई सरकार बनने के कारण बीजेपी के लोग डर गए हैं. बीजेपी को छोड़कर सभी दल महागठबंधन की सरकार के साथ हैं.

नीतीश कुमार ने खुद ही शिकायत की थी

बिहार में राजद नेताओं के घर पर चल रही CBI की छापेमारी पर बिहार BJP अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि BJP किसी को लगाती नहीं और किसी को फंसाती नहीं है. आज से डेढ़ साल पहले नीतीश कुमार ने खुद ही शिकायत की थी,जब बिस्कोमान में करोड़ों रुपए पकड़े जा रहे थे,तब बिहार सरकार ने संज्ञान में लिया था.

विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा का इस्तीफा, दो बजे तक सदन स्थगित

विधानसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे के लिए स्थगित कर दी गयी है. सदन की कार्यवाही स्थगित करने से पहले अध्यक्ष विजय सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. नरेंद्र नारायण यादव कार्यवाहक अध्यक्ष बनाये गये.

विधानसभा की कार्यवाही शुरू, विजय सिन्हा दे रहे अध्यक्षीय संबोधन

बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू. सभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने अपना अध्यक्षीय भाषण शुरू किया.

विजय सिन्हा के अध्यक्षीय भाषण पर बनी सहमति

बिहार विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक खत्म हो गयी है. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष को लेकर मंत्रणा हुई. बैठक में विजय सिन्हा के अध्यक्षीय भाषण पर सहमति बन गयी है. माना जा रहा है कि अध्यक्षीय भाषण के बाद वो अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं.

देवेश चंद्र ठाकुर ने सभापति का नामांकन पत्र दाखिल किया

पटना-महागठबंधन उम्मीदवार के रूप में देवेश चंद्र ठाकुर ने विधानपरिषद सभापति का नामांकन पत्र दाखिल किया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव,पूर्व राबड़ी देवी नहीं हुए नॉमिनेशन में शामिल.

स्पीकर के खिलाफ प्रदर्शन

बिहार विधानसभा के बाहर महागठबंधन के विधायकों का स्पीकर के खिलाफ प्रदर्शन.

सूचना के समय 38 विधायक का समर्थन जरूरी

भाजपा सांसद सुनील मोदी ने कहा है कि स्पीकर के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव की सूचना की नोटिस मिलने पर इस्तीफ़े का प्रावधान नहीं है. सूचना के समय 38 विधायक खड़े होंगे, तभी वह स्वीकृत होगा. इस दौरान स्पीकर आसन पर रह सकते हैं. जब प्रस्ताव पर चर्चा होगी उसके पूर्व स्पीकर इस्तीफ़ा दे सकते हैं, परंतु आसन पर नहीं बैठ सकते.

शक्ति सिंह यादव ने कल ही जता दी थी आशंका   

शक्ति सिंह यादव ने कल ही ट्वीट कर सीबीआई रेट के संकेत दे दिये थे. उन्होंने लिखा है बौखलाई हुई भाजपा के सहयोगी CBI, ED, IT बिहार में अतिशीघ्र ही रेड की तैयारी कर रहे है. पटना में जमावड़ा शुरू हो चुका है. कल का दिन महत्वपूर्ण है.

कार्यमंत्रणा की बैठक शुरू

बिहार विधानसभा के एक दिवसीय सत्र का आज शुरुआत हो रही है. इसको लेकर विधानसभा में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक शुरू हो गयी है. इस बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मंथन होगा.

संवैधानिक संस्था पर सवाल उठाना सही नहीं

भाजपा विधायक संजय सरावगी ने कहा है कि राजद के लोग अपनी पाप की सजा भोग रहे हैं. भाजपा को इस छापेमारी से कोई लेना देना नहीं है. भारत की स्वतंत्र एजेंसी पर सवाल उठाना उनकी मानसिकता तो दिखाता है. संवैधानिक संस्था पर इस प्रकार से हमला करना नहीं चलेगा.

विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन 

बिहार विधानसभा परिसर में विधायकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. सत्तापक्ष के लोग राजद नेताओं के घर छापेमारी और सभा अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

इस्तीफा नहीं देना निंदनीय : उपाध्यक्ष

विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने विधानसभा अध्यक्ष के इस्तीफा नहीं दिये जाने संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूरा आंकड़ा सत्ता पक्ष के साथ है. सदन आंकड़ों के साथ ही चलता है. आंकड़ा नहीं रहने और अविश्वास प्रस्ताव के बाद भी इस्तीफा नहीं देना निंदनीय है.

जदयू और महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक आज

जदयू विधानमंडल दल और महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक का आयोजन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को एक अणे मार्ग में किया जायेगा. शाम करीब छह बजे से जदयू विधानमंडल दल की बैठक होगी. इसके बाद शाम करीब सात बजे से महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक होगी. इसमें विधायी कार्यों संबंधित चर्चा, राज्य और देश के ताजा राजनीतिक हालात सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. साथ ही राज्य में विकास के कार्यों सहित विपक्षी सदस्यों के उठाये गये सवालों पर भी महागठबंधन नेताओं के बीच बातचीत होगी. सदस्य अपने- अपने सुझाव पेश करेंगे जिस पर निर्णय लिये जाने की संभावना है.

सीएम ने विस सचिव को लिखा था पत्र

विधानसभा की कार्यसूची में फेरबदल करते हुए मंगलवार की देर शाम नयी कार्यसूची जारी हुई. इसके तहत अब बुधवार को स्पीकर के संबोधन के बाद उनके खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी. इसके पहले मंगलवार को विधानसभा की कार्य संचालन नियमावली के नियम 20 पर अमल करते हुए सदन के नेता नीतीश कुमार नेविधानसभा के सचिव को पत्र लिखा कि सदन की कार्यवाही के दौरान पहला काम अध्यक्ष को हटानेके प्रस्ताव पर चर्चा होगी. इसके बाद सरकार के विश्वास का मत हासिल करनेका प्रस्ताव लाया जायेगा.

कार्यवाही के दौरान मुद्दों पर आक्रामक रहेगी भाजपा

भाजपा की बैठक में फैसला हुआ कि भाजपा सदन की कार्यवाही के दौरान मुद्दों पर आक्रामक रहेगी. हालांकि, सभी विधायक इस दौरान मर्यादा का पूरीतरह पालन करेंगे.

यह अच्छा होता कि वह इस्तीफा दे देते

संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि यह अच्छा होता कि वह इस्तीफा दे देते. यदि वह ऐसा नहीं करते हैं, तो सदन के पास उनको हटाने का ही विकल्प रहेगा. बुधवार को सदन के भीतर किसी भी संवैधानिक संकट की स्थिति उत्पन्न होती है, तो इसका जिम्मेदार भाजपा का शीर्ष नेतृत्व होगा.

अविश्वास प्रस्ताव नियम व आत्मसम्मान के विरुद्ध

स्पीकर विजय कुमार सिन्हा नेकहा कि आसन से बंधे होनेके कारण संसदीय नियमों और प्रावधानों से असंगत नोटिस को अस्वीकृत करना मेरी स्वाभाविक जिम्मेदारी है. उसी जिम्मेदारी को निभाते हुए मुझे अविश्वास प्रस्ताव नियमानुकूल प्रतीत नहीं होता है. सिन्हा नेकहा कि नोटिस में कुछ दुर्भाग्यपूर्ण और निराधार आरोप भी लगाये गये हैं, जो नितांत व्यक्तिगत हैं. अतः मैं बिहार विधानसभा अध्यक्ष के रूप में मेरे विरुद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव का प्रतिकार करते हुए इस्तीफा नहीं दूंगा.

विधानमंडल पहुंचने लगे विधायक

बिहार में महागठबंधन की सरकार के गठन के बाद आज विधानसभा में नीतीश कुमार विश्वास मत पेश करेंगे. इसको लेकर विधायकों का विधानमंडल परिसर आना शुरू हो गया है.

Exit mobile version