महंगाई की मार : बिहार में आटा दो, उसना चावल चार और बासमती चावल 10 रुपये प्रति किलो महंगा, जानें क्या है कारण..
महंगाई का असर ब्रांडेड आटा पर भी देखने को मिल रहा है. पांच किलो का ब्रांडेड आटा पैकेट पहले 217 रुपये में मिल रहा था, जो अब बढ़ कर 225 रुपये हो गया है.
बिहार में पिछले पांच दिनों में आटा और चावल के दाम में वृद्धि देखी गयी है. खुदरा बाजार में खुला आटा 35 रुपये किलो से बढ़ कर 37 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. महंगाई का असर ब्रांडेड आटा पर भी देखने को मिल रहा है. पांच किलो का ब्रांडेड आटा पैकेट पहले 217 रुपये में मिल रहा था, जो अब बढ़ कर 225 रुपये हो गया है. उसना चावल में तीन से चार रुपये प्रति किलो तक का इजाफा हो चुका है. वहीं, बासमती चावल 10 रुपये प्रति किलो महंगा हो चुका है.
बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ के महासचिव रमेश चंद्र तलरेजा की मानें, तो यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल में इस बार धान की फसल खराब हुई है. साथ ही चावल और गेहूं का एक्सपोर्ट अधिक हो रहा है. साथ ही किसानों ने भी अपने स्तर पर माल को रोक रखा है. उन्होंने बताया कि खरीदार अधिक हैं और माल का आवक कम है. इसके कारण खुदरा बाजार में इसकी कीमत में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. जहां तक गेहूं का सवाल है, तो सीजन अंतिम चरण है. इस वक्त हर साल गेहूं की कीमत में कुछ-कुछ इजाफा रहता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.