बिहार में कोहरे का कहर जारी है. सुबह धुंध के कारण पटना में विजिबिलिटी 100 मीटर के आसपास रह गयी थी. वहीं कोहरे का असर ग्रामीण इलाकों और नदियों के किनारे ज्यादा देखने को मिला. इसके कारण वहां विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रह गयी. बिहार में न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया. ठंड के मामले में गया को पछाड़कर राज्य में सबसे ज्यादा ठंडा शहर बेगूसराय बन गया है. बताया जा रहा है कि उत्तर भारत से पटना पहुंचने वाली करीब दो दर्जन ट्रेन लेट चल रही है.
पटना स्टेशन पर 24 ट्रेन कोहरे के कारण लेट
तेजस-राजधानी से लेकर एक्सप्रेस और सुपर फास्ट ट्रेनें लेट हैं. पूर्णिया कोर्ट से पाटना होकर रांची जाने वाली 18625 ट्रेन 3.26 घंटे लेट चल रही है. वहीं ब्रह्मपुत्रा मेल एक घंटे लेट चल रही है.जबकि जयनगर-पटना एक्सप्रेस करीब ढ़ाई घंटे लेट चल रही है. रेलवे के द्वारा कोहरे में दृश्यता कम रहने पर ट्रेन के पायलटों को नियंत्रित गति में ट्रेन को चलाने की निर्देश दिया गया है. बुधवार को तेजस राजधानी 6 घंटे, संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस 7 घंटे, दूरंतो 12 घंटे, हिमगिरी 14 घंटे, अजीमाबाद एक्सप्रेस 7 घंटे, गरीब रथ 7 घंटे, विक्रमशिला 6 घंटे, मगध 6 घंटे और ब्रह्मपुत्र मेल 5 घंटे देरी से पहुंची.
20 जिलों के न्यूनतम तापमान में आयी कमी
बिहार में ठंड का असर लगातार बढ़ती जा रही है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक राज्य के 20 जिलों के न्यूनतम तापमान में कमी आयी है. राज्य में सबसे ठंडा जिला बेगुसराय रहा. यहां न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री के आसपास पहुंच गया. वहीं गया का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री के आसपास रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों में जारी बर्फबारी के कारण अगले तीन दिनों में ठंड के और बढ़ने की संभावना है. इसके साथ ही, ठंड के साथ धूंध भी और बढ़ेगा. इस बीच लोगों को पछुआ हवा का सामना करना पड़ेगा.अगले तीन दिन दोपहर में हल्की धूप खिली रहेगी. मगर शाम होते तापमान में कमी आएगी.