लाइव अपडेट
अगले 24 घंटे तक ठंड बढ़ने के आसार
बिहार में अगले 24 घंटे तक ठंड और अधिक बढ़ सकती है. शुक्रवार को दिनभर धूप ने राहत दी लेकिन शाम होते ही ठंड ने फिर से लोगों को घरों में पैक कर दिया है.
दरभंगा एयरपोर्ट पर कोहरे की मार
दरभंगा एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण लगातार विमान सेवा बाधित रही है. बुधवार और गुरुवार को विमानें रद्द रही. आज शुक्रवार को शाम 4 बजे तक आगमन और प्रस्थान मिलाकर कुल 6 फ्लाइट सेवा में रहीं.
बिहार में 7 फ्लाइट रद्द
खराब मौसम के कारण बिहार से आने-जाने वाली कई फ्लाइट रोज रद्द हो रही है. शुक्रवार को भी 7 फ्लाइट रद्द किये गये.
आगामी 48 घंटे में बिहार में कोहरा और कड़ाके की ठंड
आगामी 48 घंटे में बिहार में कोहरा और कड़ाके की ठंड जारी रहेगी. हालांकि पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान आंशिक रूप से बढ़ा ही रहेगा. हालांकि उत्तरी-पश्चिमी हवा ठिठुरन और कनकनी पैदा करती रहेगी.
ला नीना ने बढ़ाई ठंड
बिहार में फरवरी और मार्च भी ठंडे हो सकते हैं. दरअसल ला नीना प्रशांत महासागर की एक मौसमी दशा है. इस दशा में समुद्र सतह का तापमान काफी कम हो जाता है.. एक दो जगहों को छोड़कर सभी जगहों पर सामान्य या सामान्य से कहीं अधिक बारिश के आसार हैं.
जनवरी में सामान्य से अधिक ठंड
बिहार में जनवरी में सामान्य से अधिक ठंड पड़ सकती है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक और अधिकतम तापमान कम रहने के आसार हैं. इसकी वजह से कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं. इसकी वजह ''ला नीना'' का असर है. आइएमडी पटना ने कहा है कि ला नीना के सक्रिय होने की वजह से समूचे उत्तरी भारत सहित बिहार में अधिक ठंड पड़ेगी.
बिहार में आज धूप से राहत
बिहार में आज शुक्रवार को मौसम का मिजाज थोड़ा नरम हुआ है. ठंड के बीच धूप से लोगों को राहत मिली है.
न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के बाद भी बढ़ी कनकनी
पछुआ हवा के चलने व मौसम साफ नहीं होने की वजह से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के बाद भी गुरुवार को कनकनी में कमी नहीं हुई. दोपहर में धूप निकली, लेकिन उसका असर नहीं रहा. शाम पांच बजे के बाद से से कुहासा का असर दिखने लगा. सुबह में कुहासा के कारण विजिबिलिटि मात्र 100 मीटर रही. सुबह साढ़े नौ बजे के बाद विजिबिलिटि 1000 मीटर के आसपास होने पर विमानों का आना-जाना शुरू हुआ.
बिहार में हल्की बारिश होने का आसार
बिहार में दो दिन बाद ठंड और बढ़ जाएगी. आज आसमान में बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश के आसार है. बिहार के कई क्षेत्रों में घने कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. छपरा जिला प्रदेश 8.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा शहर रहा. पटना का न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
दो दिन बाद बिहार में बारिश होने की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, कल से तापमान में वृद्धि होने के साथ मौसम में सुधार होगा. वहीं, 8.6 डिग्री सेल्सियस के साथ छपरा प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा. वहीं दो दिन बाद बारिश होने की संभावना है, जिसके बाद ठंड बढ़ जाएगी.
बिहार में ठंड से दो लोगों की मौत
बिहार में कड़ाके की ठंड जारी है. लगातार पड़ रही सर्दी हाइ ब्लड प्रेशर और डायबिटीज रोगियों पर भारी पड़ रही है. बीते 24 घंटे के अंदर दो लोगों की मौत ब्रेन स्ट्रोक व दो की मौत हार्ट अटैक से हो गयी.
बारिश होने पर बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के पश्चिम भागों के एक या दो स्थानों पर शुक्रवार को बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश की संभावना है. प्रदेश में पछुआ हवा का प्रवाह जारी है. बिहार के कुछ भागों में दो से तीन दिनों तक कोहरा छाए रहेगा.
तापमान बढ़ा, पर मौसम साफ नहीं रहने से बढ़ी कनकनी
पछुआ हवा के चलने व मौसम साफ नहीं होने की वजह से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के बाद भी गुरुवार को कनकनी में कमी नहीं हुई. दोपहर में धूप निकली, लेकिन उसका असर नहीं रहा. शाम पांच बजे के बाद से कुहासा का असर दिखने लगा. सुबह में कुहासा के कारण विजिबिलिटि मात 100 मीटर रही. सुबह साढ़े नौ बजे के बाद विजिबिलिटि 1000 मीटर के आसपास होने पर विमानों का आना- जाना शुरू हुआ.
प्रदेश में अभी जारी रहेगी कड़ाके की ठंड
आगामी 48 घंटे में बिहार में कोहरा और कड़ाके की ठंड जारी रहेगी. पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान आंशिक रूप से बढ़ा ही रहेगा. हालांकि उतरी-पश्चिमी हवा ठिठुरन और कनकनी पैदा करती रहेगी. गुरुवार को पूर्व बिहार में विशेष रूप से कोहरा रहा. यहां की दृश्यता 20 मीटर तक सिमट गयी थी. कई जगह हल्की बारिश भी हुई.
बिहार में अभी जारी रहेगी कड़ाके की ठंड
बिहार में जनवरी में सामान्य से अधिक ठंड पड़ सकती है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक और अधिकतम तापमान कम रहने के आसार है. इसकी वजह से कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार है. इसकी वजह ''ला नीना'' का असर है. आइएमडी पटना ने कहा है कि ला नीना के सक्रिय होने की वजह से समूचे उतरी भारत सहित बिहार में अधिक ठंड पड़ेगी. यहां तक कि फरवरी और मार्च भी ठंड हो सकते है. दरअसल ला नीना प्रशांत महासागर की एक मौसमी दशा है.