Physical Exploitation की साजिश में पूर्व मंत्री को फंसाने की थी ये तैयारी, इओयू कर रही पूरे मामले की जांच

विधायक बनने का सपना लेकर उनके पास पहुंची एक महिला ने साजिश रचकर पहले उन्हें अपने घर बुलाया और फिर दो युवतियों को उनके पास भेज दिया. जो उनके सामने कपड़े उतारने लगी

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2023 7:47 AM

राजधानी पटना के कदमकुआं इलाके में रहने वाले बिहार सरकार के पूर्व मंत्री बृशिण पटेल सेक्सटॉर्सन में फंसाने की साजिश के शिकार हुए हैं. पूर्व मंत्री ने 17 नवंबर को इओयू में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उन्होंने जानकारी दी है कि विधायक बनने का सपना लेकर उनके पास पहुंची एक महिला ने साजिश रचकर पहले उन्हें अपने घर बुलाया और फिर दो युवतियों को उनके पास भेज दिया. जो उनके सामने कपड़े उतारने लगी, उन्होंने दोनों को डांटा और वहां से चले आये. करीब दो माह बाद उनके व्हाट्सएप पर एडिट किया हुआ अश्लील फोटो भेजा गया और फोटो को वायरल कर राजनीतिक कैरियर बर्बाद करने की धमकी देते हुए 50 लाख रुपये मांगे गये. इओयू ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

प्राथमिकी में बृशिण पटेल ने बताया है कुछ दिन पहले पूर्व मंत्री से महिला उनके कदमकुआं आवास पर मिली और उसे अपनी टीम में शामिल करने व विधायक बनवाने का आग्रह किया. इस पर पूर्व मंत्री ने कहा कि एमएलए बनना आसान नहीं है. अगर आप दल में शामिल होना चाहती हैं तो समर्थकों के साथ मिलन समारोह आयोजित कर सदस्यता ग्रहण कर लीजिए. इसके बाद एक दिन पूर्व मंत्री हज भवन से बेली रोड की ओर जा रहे थे. उनकी गाड़ी एक जगह रुकी देख वही महिला उनके पास पहुंच गयी और बताया कि उसका घर पटेल भवन के पीछे के मुहल्ले में है. इसके बाद काफी आग्रह कर पूर्व मंत्री को अपने घर ले आयी. जहां पहले से दो युवतियां थी.

Also Read: बीपीएससी हेडमास्टरों की करेगा सीधी भर्ती , शिक्षा विभाग ने 6060 पदों पर नियुक्ति के लिए भेजी अधियाचना

महिला ने कुछ काम का बहाना बनाया और वहां से चली गयी. इतने में ही दोनों युवतियां अपने कपड़े उतारने लगी. पूर्व मंत्री ने दोनों को डांटा, जिसके बाद वे डर गयीं. पूर्व मंत्री वहां से तुरंत निकल गये. इसके कुछ दिन बाद ही उन्हें अलग-अलग नंबरों से कॉल आया और 50 लाख रुपये की मांग करते हुए व्हाट्सएप पर भी एडिट किया हुआ फोटो किसी ने भेजा और तुरंत डिलीट भी कर दिया

Next Article

Exit mobile version