बिहार: हरियाणा चावल मिल हादसे में समस्तीपुर के चार मजदूरों की मौत, सात घायल

हरियाणा के करनाल जिला स्थित तरावड़ी में मकान गिरने से मलबे में दबकर समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चार मजदूरों की मौत हो गयी. वहीं सात लोगों के घायल होने की सूचना है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2023 1:00 AM
an image

बिहार: हरियाणा के करनाल जिला स्थित तरावड़ी में मकान गिरने से मलबे में दबकर समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चार मजदूरों की मौत हो गयी. वहीं शिवाजीगनगर रानीपड़ती पंचायत के सुरीबा पोखर वार्ड 9 महादलित परिवार के सात मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हैं. घटना की सूचना मृतक व जख्मी मजदूरों के घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया है.

घायलों में एक की हालत चिंताजनक 

मृतकों की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिरसी वार्ड चार कामा स्थान महथी दक्षिण निवासी श्रीनारायण सदा के पुत्र चंदन कुमार (16), एकडारा निवासी हरेकृष्ण महतो के पुत्र अवधेश कुमार (19), सुनौली निवासी डोमन महतो के पुत्र संजय कुमार (24) व भुसवर गांव निवासी बेचन सदा के पुत्र पंकज कुमार (25) शामिल हैं. जख्मियों में शिवाजीनगर प्रखंड के सुरीवा पोखर गांव के मंगल सदा के पुत्र वकील सदा, पूरन सदा के पुत्र हीरा सदा, गणेश सदा के पुत्र राकेश सदा, गुलट सदा के पुत्र छोटू सदा और जितेंद्र सदा, बुधन सदा के पुत्र सूरज सदा एवं दिलीप सदा के पुत्र सीता राम सदा शामिल हैं. इसमें छोटू सदा के सिर में चोट लगने के कारण स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है.

गर्मी के कारण बाहर बरामदे में सोने गए थे

मजदूर जीवनयापन के लिए करनाल गये थे. इसी दौरन सभी ड्यूटी से आकर खाना खाकर प्रत्येक दिन की तरह सोने गये. गर्मी अधिक लगने पर हॉल से बाहर निकल कर बरामदे पर आकर सो गये थे. सुबह तीन बजे के करीब इमारत अचानक गिर गयी, जिसमें बड़ी संख्या में मजदूर दब गये. स्थानीय प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मलबे से निकाले गये शवों में विभूतिपुर के चार मजदूरों की पहचान की गयी. पोस्टमार्टम के बाद ही परिजनों को शव सौंपने दिया गया. यह सूचना जैसे ही मृत मजदूरों के घर पर पहुंची चीख-पुकार मच गयी.

ठेकेदार के अंदर करता था काम

बताया गया है कि चंदन कुमार सदा सात भाई और एक बहन में सबसे छोटा था. गरीबी के कारण अपने पिता के साथ मजदूरी करता था. अशोक सदा, कृष्णनंदन सदा, सुशील सदा, मिथुन सदा, संजय सदा भाई हैं. जिसमें प्रवीण सदा की मौत पूर्व में इसी तरह काम करने के दौरान हो गयी थी. वहीं चंदन सदा की मौत की खबर मिलते ही मां रामसखी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि तरावड़ी क्षेत्र में ठेकेदार के अंदर रहकर चावल मिल में काम करते थे. अब मृतक के परिजनों के घर में भरण-पोषण को लेकर चिंता सता रही है.

Exit mobile version