बिहार B.Ed. प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, सुपौल के जय आनंद को पहला और पटना की आस्था को मिला दूसरा स्थान
Bihar B.Ed Entrance Test Result: सीइटी-आइएनटी-बीएड-2023 का रिजल्ट बुधवार को वेबसाइट www.biharcetintbed-lnmu.in पर जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी वेबसाइट पर रौल नंबर और जन्मतिथि डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
Bihar B.Ed Entrance Test Result: बिहार में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड में नामांकन के लिए 26 जून को आयोजित परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया. कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह ने रिजल्ट वेबसाइट www.biharcetintbed-lnmu.in पर जारी किया. इसमें 52.39 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल रहे हैं. पहला स्थान निर्मली (सुपौल) के जय आनंद को मिला है. जय को 120 अंक में 94 अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर पटना के गर्दनीबाग की आस्था सिंह रहीं. आस्था को 120 में 88 अंक मिले हैं.
1847 अभ्यर्थी सफल
अभ्यर्थी वेबसाइट पर रौल नंबर और जन्मतिथि डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. प्रवेश परीक्षा के लिए 4783 अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया गया था, जिनमें 3525 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. इनमें से 1847 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. इनमें 995 महिलाएं व 852 पुरुष शामिल हैं, जिनका प्रतिशतत क्रमश: 51:18 और 53:88 है.
छह जुलाई से काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
सीइटी-आइएनटी-बीएड-2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया छह जुलाई से शुरू हो जायेगी, जो 15 जुलाई तक चलेगी. उत्तीर्ण अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. सभी सफल अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. इसके लिए एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये, इबीसी, बीसी, इडब्ल्यूएस, महिला, दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपये और अनारक्षित वर्ग के लिए 1000 रुपये शुल्क रखा गया है.
ऑफलाइन काउंसेलिंग 18 से 21 जुलाई तक
चार कॉलेजों की 400 सीटों पर नामांकन होगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर स्थित जुबली हॉल में प्रथम चरण की ऑफलाइन काउंसेलिंग 18 से 21 जुलाई तक होगी. ऑफलाइन काउंसेलिंग में पेपर सत्यापन और नामांकन संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी की जायेगी. किसी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी तत्काल नोडल विश्वविद्यालय की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 7314629842 एवं 9431041694 और इमेल आइडी helpdeskcetintbed2023@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.
चार कॉलेजों में 100-100 सीटों पर होगा एडमिशन
-
बसुंधरा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, मुजफ्फरपुर
-
शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज, मुजफ्फरपुर
-
बैद्यनाथ शुक्ला कॉलेज ऑफ एजुकेशन वैशाली
-
माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ एजुकेशन सीतामढ़ी
टॉप 10 अभ्यर्थी
-
नाम- पूर्णांक- प्राप्तांक
-
जय आनंद- 120- 94
-
आस्था सिंह- 120- 88
-
राजन कुमार- 120- 86
-
शाहीन परवीन- 120- 85
-
पुरुषोतम- 120- 83
-
आशीष कुमार गुप्ता- 120- 82
-
श्रेयषी कुमारी- 120- 82
-
हिमांशी- 120- 82
-
अदिती कुमारी- 120- 81
-
हर्ष सिन्हा- 120- 80