Bihar: हत्या के 48 घंटे बाद हुआ प्रोफेसर दंपति का अंतिम संस्कार, तीनों बेटियों ने दिया अर्थी को कंधा

आरा में रात को हुई प्रोफेसर दंपति की हत्या के बाद आज दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. प्रो फेसर महेंद्र सिंह की तीन बेटियों ने माता-पिता की अर्थियों को कंधा दिया. प्रो फेसर की तीनों विवाहित बेटी रक्षिता सिंह, हर्षिता सिंह और अंकिता सिंह ने बेटे का फर्ज निभा ते हुए उनकी अर्थी को कंधा दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2023 5:43 PM

आरा. आरा में सोमवार की रात को हुई प्रोफेसर दंपति की हत्या के बाद आज दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. प्रो फेसर महेंद्र सिंह की तीन बेटियों ने माता-पिता की अर्थियों को कंधा दिया. प्रो फेसर की तीनों विवाहित बेटी रक्षिता सिंह, हर्षिता सिंह और अंकिता सिंह ने बेटे का फर्ज निभा ते हुए उनकी अर्थी को कंधा दिया. इस दौरान तीनों के पति साथ थे. दामादों ने भी माता पिता समान सास-ससुर की अर्थी को कंधा दिया. आज जब परंपराओं से आगे बढ़कर प्रो फेसर महेंद्र सिंह की तीनों बेटियों ने अपने माता-पिता की अर्थी को कंधा दिया, तो वहां मौजूद तमाम लोगों की आंखें नम हो गयीं. भाजपा नेता प्रो फेसर महेंद्र सिंह के हत्यारों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.

अब बेटा और बेटियों में कोई फर्क नहीं

शव यात्रा शुरू होने से पूर्व रिटायर्ड प्रो फेसर महेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर पर भाजपा का झंडा डाला गया. उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. वहीं , सैकड़ों लोगों ने इस शव यात्रा में शामिल हो कर रिटायर्ड प्रो फेसर दंपति को श्रद्धा -सुमन अर्पित किये. इस मौके पर पड़ोसी विजय सिंह ने कहा कि अब बेटा और बेटियों में कोई फर्क नहीं रह गया है. बेटियां मां -बाप की सेवा करती हैं. उन्हें भी यह हक और अधिकार भी मिलना चाहिए कि माता -पिता का अंतिम संस्कार करने का धर्म निभा सकें.

हत्या आरोपित अभी भी पकड़ के बाहर  

आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत कतीरा मोहल्ले में 30 जनवरी की रात भाजपा नेता और रिटायर्ड प्रो फेसर सिंह और उनकी पत्नी रिटायर्ड प्रो फेसर पुष्पा सिंह की उनके घर में घुसकर अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी. आरा के सबसे पॉश इलाके में रिटायर्ड प्रो फेसर दंपति की इस सनसनीखेज हत्या से पूरा शहर हतप्रभ है. हत्या के 48 घंटे बीत चुके हैं. मगर, पुलिस अब तक इस हत्या कांड के आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इस हत्या कांड की जांच भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव की देख-रेख में चल रही है.

Next Article

Exit mobile version