14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना का कहर : गांधी मैदान 31 मार्च तक बंद, महावीर मंदिर में श्रद्धालुओं की हो रही है स्कैनिंग

रोना वायरस से बचाव को लेकर गांधी मैदान में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. इससे संबंधित आदेश हर गेट पर चस्पा कर दिये गये हैं. इसके साथ ही हर गेट को बंद करने के साथ ही सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गयी है

पटना : कोरोना वायरस से बचाव को लेकर गांधी मैदान में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. इससे संबंधित आदेश हर गेट पर चस्पा कर दिये गये हैं. इसके साथ ही हर गेट को बंद करने के साथ ही सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गयी है. फिलहाल 31 मार्च तक यह व्यवस्था की गयी है. इस अवधि में मैदान के अंदर मॉर्निंग वॉक से लेकर, जिम, योगा व कराटे सहित अन्य गतिविधियां भी नहीं हो सकेगी. दूसरी ओर, लोक शिकायत निवारण के काउंटर व प्रखंड सह अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर दूरी बना कर लोगों को खड़ा रहने का अनुरोध किया गया है. इसके लिए उन तमाम काउंटरों पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी चस्पा कर दिये गये हैं

वहीं कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मुख्यमंत्री आवास के सभी गेट पर विशेष एहतियात बरता गया. एक अणे मार्ग में प्रवेश के पहले गुरुवार सुबह से ही जाने और आने वाले सभी लोगों के हाथों की सैनिटाइजर से सफाई करायी गयी. मुख्यमंत्री आवास स्थित कार्यालय भी है. उसमें दर्जनों कर्मचारी काम करते हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यह एहतियात बरता जा रहा था. यहां पर तैनात सभी सुरक्षा कर्मियों के हाथों को भी सैनिटाइज कराया गया

कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता अभियान के तहत महावीर मंदिर ने परिसर में गुरुवार को इनफ्रारेड थर्मल डिटेक्टर यंत्र लगाया है. इससे आनेवाले श्रद्धालुओं के शरीर का तापमान मापा जा रहा है. किसी में तापमान की बढ़ोतरी के लक्षण दिखायी देने पर उन्हें कोरोना की जांच के लिए प्रेरित किया जायेगा. इसके साथ ही पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल द्वारा जारी किये गये फोन नंबर पर सूचना दे दी जायेगी. इसकी जानकारी महावीर मंदिर के शोध एवं प्रकाशन प्रभारी भावनाथ झा ने दी.

मंदिर को किया जा रहा सेनिटाइज

कोरोना वायरस को देखते हुए ने मंदिर को सैनिटाइज करने के लिए एक एजेंसी को नियुक्त किया है. मंदिर में प्रवेश करनेवाले सभी लोग डेटॉल हैंडवाश से हाथ की सफाई की या नहीं, इसका ध्यान रखेंगे.मंदिर में जगह-जगह पर सूचना चिपका दी गयी है कि अनावश्यक रूप से रेलिंग इत्यादि को न छुयें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें