Loading election data...

बिहार: मोतिहारी में गैंगवार! तीन हमलावरों ने की अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत और पांच घायल

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में अंधाधुंध फायरिंग की घटना हुई है. इसमें एक व्यक्ति मौत हो गयी, जबकि, पांच लोग घायल हो गए हैं. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर के रहने वाले प्रिंस कुमार के रुप में हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2023 8:17 AM

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में अंधाधुंध फायरिंग की घटना हुई है. इसमें एक व्यक्ति मौत हो गयी, जबकि, पांच लोग घायल हो गए हैं. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर के रहने वाले प्रिंस कुमार के रुप में हुई है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने एक दुकान में चाय पी रहे देव कुमार गैंग के सदस्यों को निशाना बनाया. उसी दुकान में शादी में शामिल होने आया प्रिंस भी कोल्ड ड्रिंक पी रहा था. घटना में उसे भी गोली लगी जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. पुलिस ने बताया कि देव कुमार करीब छह लूटपाट और डकैती के मामलों में शामिल है. घायल व्यक्ति देव कुमार गैंग से हीं जुड़े हुए थे.

देव कुमार पर दर्ज हैं छह मामले

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रिंस के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि, घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मोतिहारी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस के अनुसार घटना छतौनी थाना क्षेत्र के मठिया इलाके में ढाका मोतिहारी रोड की है. देव कुमार अपने साथियों के साथ चाय दुकान में था. इस दौरान पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उसे निशाना बनाया है. घटना में देव कुमार, राजकुमार विराट, यश प्रकाश और विराज गंभीर रुप से घायल हुए हैं.

Also Read: सासाराम हिंसा: BJP नेता की गिरफ्तारी पर नीतीश कुमार की दो टूक, जानें सीएम ने क्या कही सख्त बात
झगड़े के बाद हुई घटना: एसपी

घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना में घायल देव कुमार का आपराधिक इतिहास है. उसके ऊपर पहले से छह आपराधिक मामले दर्ज हैं. रविवार को उसका किसी के साथ झगड़ा हुआ था. समझा जा रहा है कि ये घटना उसी झगड़े का रिएक्शन है. पुलिस घायलों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी. वहीं, घटना स्थल पर मौजूद अन्य लोगों से भी पुलिस गंभीरता से पूछताछ कर रही है. मामले में लिप्त अपराधियों को जल्द पकड़ा जाएगा.

Next Article

Exit mobile version