26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में पुलिस-प्रशासन सोयी रही, ब्रिटिशकालीन पुल का लोहा काटकर बेच रहे चोर

जहानाबाद के निजामुद्दीनपुर के निकट एनएच-110 पर दरधा नदी पर बने ब्रिटिशकालीन पुल से लोहे की चोरी शुरू हो गयी है. चोरी का खेल करीब पिछले दो वर्षों से चल रहा हैं, लेकिन पुल में लगे लोहे को इतनी सफाई से काटा जा रहा है कि पहले तो कुछ महीनों तक लोगों का ध्यान ही नहीं गया.

जहानाबाद के निजामुद्दीनपुर के निकट एनएच-110 पर दरधा नदी पर बने ब्रिटिशकालीन पुल से लोहे की चोरी शुरू हो गयी है. चोरी का खेल करीब पिछले दो वर्षों से चल रहा हैं, लेकिन पुल में लगे लोहे को इतनी सफाई से काटा जा रहा है कि पहले तो कुछ महीनों तक लोगों का ध्यान ही नहीं गया. बाद में जब पुल का कई हिस्सा कटा हुआ मिला, तो आसपास के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी.स्थिति यह है कि लगभग 150 फुट लंबे और 15 फुट चौड़े इस पुल की रेलिंग का आधा हिस्सा गायब हो चुका है और गार्डर और पट्टियों का भी बड़ा हिस्सा काटा जा चुका है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में चोर गैस कटर और आरी से पुल के लोहे को काट रहे हैं. दो खंभों के गार्डर को काटा जा चुका है. ऊपर का एक गार्डर अब भी काटकर पुल से नीचे लटकाया हुआ है, जिसे कभी भी चोर ले जा सकते हैं.

जहानाबाद को नालंदा जिले को जोड़ने के लिए बनाया गया था पुल

ब्रिटिश काल में जहानाबाद को नालंदा जिले से जोड़ने के लिए दरधा नदी पर यह पुल बनवाया गया था. लोहे के पूरे फ्रेमवर्क के बाद सीधे इसके ऊपर कालीकरण कराया गया था. इससे इस इस पुल के निर्माण में सैकड़ों मीट्रिक टन उच्च क्वालिटी का लोहा लगा था. सौ साल से अधिक समय तक इस पुल का इस्तेमाल किया गया. वर्ष 2010 में इसके समानांतर कंक्रीट का एक पुल बनाने का कार्य शुरू किया गया. वर्ष 2018-19 में कंक्रीट का पुल बनकर तैयार हो गया. इसके बाद लोहे के पुल पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया. तब से यह पुल बेकार पड़ा है. न तो इसको तोड़ा गया और न ही ऑक्शन कर बेचा गया.

लगभग 10 टन लोहे की चोरी

निजामुद्दीनपुर वार्ड संख्या आठ के पूर्व वार्ड पार्षद बैकुंठ यादव ने बताया कि पहले कुछ दिनों तक पुल से लोहे की चोरी पर ध्यान नहीं जा रहा था, लेकिन एक साल से स्पष्ट रूप से पता चल रहा है कि पुल का लोहा काटा जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 10 टन लोहे की चोरी हो चुकी है. वहीं, निजामुद्दीनपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता प्रह्लाद भारद्वाज ने बताया कि अब तक करीब 10 टन लोहा चोरी हो गया है. स्थानीय लोगों को एक वर्ष पहले इस मामले का पता चला, तो थाना और डीएम स्तर पर जानकारी दी गयी. इलाके में पुलिस गश्ती बढ़ाने और अलगाना मोड़ पर हाइमास्ट लाइट लगाने की मांग की गयी, लेकिन जिला और पुलिस प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

क्या कहते हैं अधिकारी

अभी प्रभात खबर के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है. एनएच-110 पर निजामुद्दीनपुर में बने उक्त लोहे के पुल का सर्वे कराकर विभागीय नियमानुसार उसकी नीलामी की प्रक्रिया शीघ्र शुरू कराई जायेगी.

आरपी चंद्रा, कार्यपालक अभियंता, नेशनल हाइवे, जहानाबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें