Bihar: गया के जंगलों में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 15 आईईडी प्रेशर बम बरामद, हो सकता था बड़ा नुकसान

Bihar के गया जिले के बाराचट्टी जंगल में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. सु्रक्षा बलों ने जंगल में 15 आईईडी प्रेशर बम बरामद किया है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर जंगल में आईईडी बमों को लगाया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2022 7:20 PM

Bihar के गया जिले के बाराचट्टी जंगल में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. एसएसबी की कंपनी ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. जंगल में सुरक्षा गस्ती के दौरान पेट्रोलिंग पार्टी को 15 आईईडी प्रेशर बम मिले हैं. इन बमों को तत्काल बन निरोधक दस्ता ने डिफ्यूज कर दिया. सुरक्षा बलों के मुताबिक जंगल में आईईडी प्रेशर बम को नक्सलियों ने छुपाकर लगाया था. इन बमों से जंगल में गस्त करने निकले एसएसबी सुरक्षा बल के जवानों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था. हालांकि सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से बड़ी घटना टल गयी.

गया के जंगल में बढ़ी नक्सलियों की गतिविधि

एक तरफ पितृपक्ष मेला शुरु हो गया है. वहीं दूसरी तरफ गया के जंगलों में नक्सलियों की गतिविधि बढ़ने लगी है. इसे देखते हुए सुरक्षा बलों ने अपनी लोकल इंटेलिजेंस और गस्त को बढ़ा दिया है. सुरक्षा बलों की गस्ती के कारण जंगल में रह रहे नक्सलियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में वो झारखंड के जंगल की तरफ अब बढ़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि वो झारखंड के रास्ते छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने की योजना बना रहे हैं. हालांकि बारिश और सुरक्षा बलों की सखन गस्ती के कारण उनके गतिविधि तेज नहीं हो पा रही है.

खबर अपडेट हो रही है.

Next Article

Exit mobile version