Bihar: छोटी सी बात से नाराज स्कूल संचालक ने बच्चे के सीने पर चढ़कर ले ली जान, मचा कोहराम
Bihar के गया में एक निजी स्कूल संचालक ने 8 वर्षीय बच्चे की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे ने बिना पूछे दुर्गा पूजा का प्रसाद उठाकर खा लिया था. जिससे नाराज संचालक और उसकी पत्नी ने बच्चे को कमरे में ले जाकर उसके साथ जमकर मारपीट की. इससे उसकी मौत हो गयी.
Bihar के गया में एक निजी स्कूल संचालक ने 8 वर्षीय बच्चे की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले विवेक ने बिना पूछे प्रसाद उठाकर खा लिया था. जिससे नाराज संचालक और उसकी पत्नी ने बच्चे को कमरे में ले जा जमकर मारपीट की. इसके बाद उसे स्कूल से बाहर निकाल दिया. बाद में घायल बच्चे की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी. पुलिस के अनुसार, ये घटना गया के वजीरगंज प्रखंड में स्थित आवासीय लिटिल लीडर्स पब्लिक स्कूल की है. बच्चे के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेजा दिया है. वहीं विद्यायल के संचालक विकास सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस स्कूल संचालक की पत्नी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
मौत से पहले बच्चे ने दादा को बतायी खौफ की कहानी
मृतक विवेक के दादा राम बालक प्रसाद ने बताया कि घटना मंगलवार की है. उनका पोता स्कूल के बाहर सड़क किनारे सोया था. गांव के ही एक ऑटो ड्राइवर ने देखा तो उसे उठाकर घर ले आया. उसके पूरे शरीर पर जख्म के निशान थे. मौत से पहले विवेक ने बताया कि पूजा की थाली से उसने एक सेब उठा कर खा लिया था. इससे नाराज स्कूल संचालक विकास सिंह ने दोनों हाथ से एक साथ उसकी कनपट्टी के नीचे मारा, इससे वो बेहोश हो गया. इसके बाद, विकास सिंह की पत्नी उसके सीने पर पैर रखकर खड़ी हो गयी.
मामले की पुलिस कर रही है जांच: एसएसपी
मामले में गया की एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि मृतक बच्चे के परिवार वालो ने संचालक और उसकी पत्नी के द्वारा मारपीट करने से बच्चे की मौत का आरोप लगाया था. मेडिकल थाना ने स्कूल संचालक को हिरासत में ले दिया है. वहीं उसकी पत्नी फरार चल रही है. बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आयी है. इसके बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा. प्रथम दृष्टा देखने से पता चलता है की बच्चे के चेहरे पर सूजन था और मारपीट के निशान थे. फिलहाल विद्यालय को बंद करा दिया गया है.