19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: चलती ट्रेन से दूसरे ट्रेन के यात्रियों को बेल्ट से पीट रहा था बदमाश,वीडियो वायरल होने पर रेलवे ने कहा..

Indian Railways: बिहार के गया से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में ट्रेन से एक व्यक्ति समानांतर ट्रैक पर उल्टी दिशा में चल रहे दूसरे ट्रेन के यात्रियों को पीटते हुए देखता है.

Indian Railways: बिहार के गया से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में ट्रेन से एक व्यक्ति समानांतर ट्रैक पर उल्टी दिशा में चल रहे दूसरे ट्रेन के यात्रियों को पीटते हुए देखता है. व्यक्ति दूसरे ट्रेन के लोगों को मारते हुए मुस्कुरा रहा है. केवल 29 सेकेंड का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देव नाम के व्यक्ति के द्वारा ट्विटर पर शेयर किया है. साथ ही, उसने रेलवे से इम मामले में मदद मांगी. इसके बाद, भारतीय रेलवे ने प्रतिक्रिया दी और कार्रवाई का वादा किया. हालांकि, प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

गेट पर खड़े होकर लोगों को पीट रहा था बदमाश

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स के हाथ में बेल्ट थी और वह ट्रेन के गेट पर खड़ा था. उसके चेहरे पर व्यंग्यात्मक मुस्कान थी. वो विपरीत दिशा में जा रही दूसरी ट्रेन के यात्रियों को मार रहा था. वीडियो में दिख रहे बदमाश ने हाथ में बेल्ट को पीछे से पकड़ा हुआ था, जिससे बेल्ट के मेटर वाले हिस्से से यात्रियों को गंभीर चोट लगे. ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि यह व्यक्ति दुसरे ट्रेन में दरवाजे के पास बैठे लोगों को बेल्ट से मार रहा है, क्या यह सही है. इस व्यक्ति के बेल्ट से मारने के कारण दरवाजे में बैठा व्यक्ति ट्रेन से गिर भी सकतें है, बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है. कृपया ऐसे असामाजिक आतंकी लोगों पर कड़ी कार्यवाही करें.


Also Read: ‘रात से ही कैफे में बैठे हैं’ BPSC की साइट स्लो होने से शिक्षक अभ्यर्थी परेशान, क्या बढ़ सकती है आवेदन की तिथि
रेलवे ने ट्वीट का तुरंत दिया जवाब

यूजर ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि बहुत गलत है. कल इसका शिकर हम भी हो सकते हैं, अगर ऐसे लोग खुले घूमेंगे तो अपराधियों का मनोबल बढ़ेगा. ऐसे लगता है कि इस हरकत में दो-तीन लोग शामिल हैं. वे इस कृत्य का मजा ले रहे थे और वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे. भारतीय रेलवे के पूर्व मध्य रेलवे ने मामले में तुरंत जवाब देते हुए कहा कि हमें बताने के लिए धन्यवाद, कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें