9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार को आज मिलेगा अपना ‘कांके’, नीतीश कुमार करेंगे मेंटल हॉस्पिटल का उद्घाटन

अब कोईलवर में नया मेंटल हॉस्पिटल बनकर तैयार हो चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी शुक्रवार को भोजपुर जिले के कोईलवर में बने इस मेंटल हॉस्पिटल का उद्घाटन करने वाले हैं. मुख्यमंत्री नीतीश के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शामिल रहेंगे.

पटना. बिहार विभाजन के तहत मेंटल हॉस्पिटल, कांके के झारखंड में चले जाने के बाद बिहार में इस प्रकार का अस्पताल नहीं था. अब कोईलवर में नया मेंटल हॉस्पिटल बनकर तैयार हो चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी शुक्रवार को भोजपुर जिले के कोईलवर में बने इस मेंटल हॉस्पिटल का उद्घाटन करने वाले हैं. मुख्यमंत्री नीतीश के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शामिल रहेंगे.

बिहार में इकलौता मानसिक आरोग्यशाला

ये बिहार में इकलौता मानसिक आरोग्यशाला होगा. इस हॉस्पिटल में कुल 272 बेड का निर्माण हुआ है, जो तमिलनाडु की कंपनी द्वारा बनाया गया है. इस प्रोजेक्ट को फाइनल रूप तक पहुंचने में 36 महीने का वक्त लगा है. मानसिक आरोग्यशाला को करीब 123 करोड़ रुपये की लागत लगाकर बनाया गया है. हॉस्पिटल में कुल 14 ब्लॉक हैं, जिसमें 4 अस्पताल ब्लॉक, एकडेमिक, सर्विस, ड्रग एडिक्शन, स्टॉफ, डॉक्टर, संकाय क्वार्टर समेत अलग-अलग आठ विभाग का निर्माण हुआ है.

हरियाली के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं

एकेडमिक ब्लॉक जी टू, सर्विस ब्लॉक, वार्ड ब्लॉक जी प्लस टू व वार्ड ब्लॉक डीडीसी जी प्लस वन फ्लोर का है. मानसिक आरोग्यशाला के सभी ब्लॉक का निर्माण भूकंपरोधी, इको फ्रेंडली तरीके से किया गया है. ख़ास बात तो ये है कि जिस दौरान इस भवन को तैयार किया जा रहा था, तब हरियाली के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गयी है. जो भी पेड़ पौधे जिस जगह पर थे, वो अब भी उसी जगह मौजूद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें