बिहार को मिलने वाली है दो वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी!

Vande Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर दौरे के दौरान बिहार में दो और वंदे भारत ट्रेन चलाने का ऐलान कर सकते हैं.

By Prashant Tiwari | February 10, 2025 3:19 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर दौरे पर आने वाले हैं. यहां वह पीएम किसान सम्मान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इसके साथ ही वह बिहार को दो नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात दे सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दो वंदे भारत ट्रेन में से एक भागलपुर से पटना और दूसरी पाटलीपुत्र से मध्य प्रदेश के रानी कमलापति  स्टेशन तक चलेगी. हालांकि  रेलवे के अधिकारियों ने इस मुद्दे पर पूरी तरह से चुप्पी साध रखा है.

पटना से भागलपुर की दूरी महज तीन घंटे में होगी पूरी

बताया जा रहा है कि 15 फरवरी के बाद कभी भी वंदे भारत चलाने के लिए पिटलाइन का टेस्ट भी किया जाएगा. इस ट्रेन के चलने के बाद भागलपुर से पटना के बीच का सफर महज तीन घंटे में ही पूरा होगा. दोनों शहरों के बीच की दूरी 234 किलोमीटर है और इस रूट पर चेयर कार वाली वंदे भारत के शुरू होने की संभावना है. अभी इन दोनों शहरों के बीच सफर करने में औसतन 5 घंटे का समय लगता है. 

बिहार को मिलने वाली है दो वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, pm मोदी दिखाएंगे हरी झंडी! 2

फिलहाल पटना से इन शहरों के बीच चलती है वंदे भारत

 बता दें कि अभी पटना से लखनऊ, दिल्ली-पटना, रांची-पटना, बांका-भागलपुर, सहरसा-सियालदह, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन चलती है. इस बीच, वंदे भारत को लेकर रेलवे ने एक नियम भी बदला है। दरअसल, अगर वंदे भारत से टिकट बुक करते समय यात्री खाने का कोई ऑप्शन नहीं लेते हैं तो भी वे ट्रेन में सफर करने के दौरान इसे खरीद सकते हैं. इसके लिए तय कीमत चुकानी होगी. लेटर में बताया गया है कि करेंट बुकिंग और भोजन का विकल्प नहीं चुनने वाले यात्रियों के लिए खाने का विकल्प फिर से उपलब्ध करवाया जा रहा है. रेलवे अधिकारियों ने इस बारे में बताया है कि उन्हें कई बार शिकायत मिली है कि आईआरसीटीसी के वर्कर्स उन्हें तब भी खाना नहीं उपलब्ध करवाते जब वैसे पैसे भी देना चाहते हैं. 

पाटलीपुत्र से रानी कमलापति के बीच चलेगी वंदे भारत 

जानकारी के मुताबिक, भोपाल से लखनऊ और पाटलीपुत्र के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाई जा सकती है. हालांकि अभी इस ट्रेन के लिए यात्रियों को दो माह का इंतजार करना पड़ेगा. अधिकारियों को कहना है कि रानी कमलापति से पाटलिपुत्र (पटना) के बीच 20 कोच की वंदे भारत स्लीपर संचालित किया जाएगा. 

इसे भी पढ़ें: Bihar News: गुड न्यूज! बिहार की पहली ‘नमो भारत ट्रेन’ इन स्टेशनों के बीच दौड़ेगी, इन यात्रियों को होगा भरपूर फायदा

मार्च में होगा ट्रायल 

वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार भोपाल रेल मंडल को मार्च के आखिर तक 20 कोचों का एक रैक मिल सकता है, जिसका भोपाल से बीना तक ट्रायल किया जाएगा. इसके बाद अप्रैल के पहले सप्ताह में ट्रेन का संचालन हो सकेगा. इसको लेकर रेलवे अधिकारियों द्वारा तैयारी शुरू कर दी है. ट्रायल के दौरान वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सुरक्षा और दक्षता को परखा जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Patna: जिस कॉलेज में पढ़े वहीं प्रिंसिपल बने अतुल आदित्य, बेहद ही रोचक है सफलता की कहानी

Next Article

Exit mobile version