11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News : बिहार को मिले 7 नए IPS अधिकारी, पांच के पास है इंजीनियर की डिग्री

एक अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में वर्ष 2020 और वर्ष 2021 बैच के सात प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. शिष्टाचार मुलाकात करने वाले इन सात प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारियों में 2020 बैच के तीन अधिकारी, जबकि 2021 बैच के चार अधिकारी शामिल हैं.

बिहार को सात नए प्रशिक्षु आइपीएस अधिलरी मिले हैं. इनमें 2020 बैच के तीन अधिकारी, जबकि 2021 बैच के चार अधिकारी शामिल हैं. वहीं सात में से पांच अधिकारियों के पास इंजीनियर की डिग्री है. जिनमें से तीन ने आईआईटी से अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री ली है. इन अधिकारियों को अब 29 सप्ताह का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसके लिए जिले का आवंटन कर दिया गया है. अपने प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षु अधिकारी पुलिस के काम करने के तरीके को जान लेंगे. इससे संबंधित निर्देश पुलिस मुख्यालय ने जारी कर दिया है.

मुख्यमंत्री से 2020 और 2021 बैच के प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारियों ने की भेंट

एक अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में वर्ष 2020 और वर्ष 2021 बैच के सात प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. मंगलवार को शिष्टाचार मुलाकात करने वाले इन सात प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारियों में 2020 बैच के तीन अधिकारी, जबकि 2021 बैच के चार अधिकारी शामिल हैं. मुख्यमंत्री से मुलाकात के क्रम में 2020 बैच के शिखर चौधरी, अपराजित और वैभव चौधरी शामिल रहे. वहीं, 2021 बैच की सोनाक्षी सिंह, भानु प्रताप सिंह, परिचय कुमार और दीक्षा शामिल रहे. इन सभी ने अपनी ट्रेनिंग के दौरान जिले में किये गये कार्यों के संबंध में मुख्यमंत्री से अपना–अपना अनुभव साझा किया.

मुख्यमंत्री ने की उज्ज्वल भविष्य की कामना

मुख्यमंत्री ने शिष्टाचार मुलाकात में शामिल सभी प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि आप सभी लोग एक अच्छे प्रशासक बन कर जनहित में कार्य करेंगे एवं निरंतर लोगों की सेवा करते रहेंगे. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, डीजीपी आरएस भट्टी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डाॅ एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार एवं पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय विनय कुमार उपस्थित थे.

Also Read: Bihar : हज यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन देने की अंतिम तिथि कल, इस दिन जमा होगी पहली किश्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें