Loading election data...

मुजफ्फरपुर: मौर्य एक्सप्रेस से गायब हुई छात्रा, घरवालों को है शादी की नीयत से अपहरण की आशंका

मौर्य एक्सप्रेस में सवार होकर सोनपुर जा रही एक 17 वर्षीय छात्रा मुजफ्फरपुर स्टेशन रोड से गायब हो गयी है. 11 जून की सुबह वह जंक्शन से बाहर निकलती हुई सीसीटीवी कैमरे में दिखी है. काफी खोजबीन करने के बाद भी छात्रा का कुछ पता नहीं चल पाया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2023 3:05 AM

मुजफ्फरपुर: झारखंड के बोकारो से मौर्य एक्सप्रेस में सवार होकर सोनपुर जा रही एक 17 वर्षीय छात्रा मुजफ्फरपुर स्टेशन रोड से गायब हो गयी है. 11 जून की सुबह वह जंक्शन से बाहर निकलती हुई सीसीटीवी कैमरे में दिखी है. काफी खोजबीन करने के बाद भी छात्रा का कुछ पता नहीं चल पाया. मामले को लेकर बोकारो के माराफारी फबरीकेशन रोड निवासी छात्रा के दादा ने शनिवार को नगर थाने में शादी की नीयत से पोती का अपहरण किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बोकारो के माराफारी आजाद नगर के पिंटू कुमार उर्फ गुड्डू को बनाया आरोपित किया है.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस 

पुलिस ने छात्रा का पता लगाने के लिए स्टेशन रोड में सीसीटीवी कैमरे को खंगाला है. बैरिया बस स्टैंड में भी पुलिस ने बोकारो जाने वाली बसों के स्टाफ से इस बारे में जानकारी जुटायी है. प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ गायब छात्रा व आरोपित युवक का फोटो पुलिस को दिया गया है.

Also Read: बिहार: अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को पड़ा महंगा, पति ने कर दी हत्या
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतर गई ट्रेन से

दर्ज प्राथमिकी में छात्रा के दादा ने बताया कि उनकी पोती व पोता मौर्य एक्सप्रेस से गत 10 जून को सोनपुर के लिए चले थे. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जब 11 जून को ट्रेन रुकी, तो उनकी पोती जंक्शन से बाहर निकल गयी. इसके बाद से वापस नहीं लौटी. उनकी पोती आरोपित पिंटू कुमार से पहले से मोबाइल पर बात करती थी. वह बार-बार शादी के लिए धमकी देता था. 11 जून से वह भी अपने घर पर नहीं है.

बोला आरोपित का पिता, जो करना है कर लो

आरोपित के पिता को जब इसकी सूचना दी, तो उसने कहा कि उसके बेटे ने ही उसकी पोती को अगवा किया है, जो करना है कर लो. छात्रा के दादा ने पुलिस को आरोपित का मोबाइल नंबर भी दिया है. इसके आधार पर पुलिस दोनों के लोकेशन को ट्रेस करने में जुटी है. नगर थानेदार श्रीराम सिंह का कहना है कि बोकारो से सोनपुर जाने के क्रम में मुजफ्फरपुर जंक्शन से एक छात्रा बाहर निकल कर गायब हो गयी है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छात्रा की बरामदगी की कवायद की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version