24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: छेड़खानी का विरोध करने पर लड़की को बीच सड़क पर पीटा, ईंट-पत्थर से जबड़ा तोड़ डाला, जानें पूरा मामला

बिहार के समस्तीपुर में अपराधियों को दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. बताया जा रहा है कि बीच सड़क पर छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने लड़की की जमकर पिटाई कर दी. इतने से भी जब उनका मन नहीं भरा तो ईंट और पत्थर से लड़की पर हमला कर दिया. इसमें उसका जबड़ा टूट गया.

बिहार के समस्तीपुर में अपराधियों को दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. बताया जा रहा है कि बीच सड़क पर छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने लड़की की जमकर पिटाई कर दी. इतने से भी जब उनका मन नहीं भरा तो ईंट और पत्थर से लड़की पर हमला कर दिया. इसमें उसका जबड़ा टूट गया. दबंगों ने लड़की के बचाव में पहुंचे घरवालों पर भी हमला कर दिया. पूरी घटना जिले के विभूतिपुर थाने के कल्याणपुर पंचायत की है. घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद वो मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल वे घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया.

घर के चार लोगों को भी किया घायल

पीड़ितों ने बताया कि लड़की कहीं जा रही थी. रास्ते में गांव के ही विशाल कुमार, रितेश कुमार दिलीप पासवान आदि ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद छेड़खानी करने लगे, उन्होंने कहा कि तुम मेरी बात क्यों नहीं मान रही. इस दौरान उन्होंने लड़की के साथ में अभद्रता भी की. किशोरी के भाई को इस बात की सूचना मिली तो वो घर के लोगों के साथ बहन को बचाने के लिए पहुंचा. इसे देखकर आरोपियों ने उनपर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इसमें परिवार के चार लोग बूरी तरह से घायल हो गए.

Also Read: बिहार: मोतिहारी में जहरीला पेय पीने से मौत का आंकड़ा 31 पहुंचा, 32 लोग भर्ती, 11 पुलिसकर्मी व चौकीदार निलंबित
आरोपियों ने लड़की के कई दांत तोड़े

घर वालों ने बताया कि विरोध करने के दौरान, आरोपियों ने लड़की की जमकर पिटाई की. इस दौरान उसके कई दांत टूट गए. बाद में हल्ला होने पर गांव के कई लोग वहां इक्कठा हो गए जिन्हें देखकर बदमाश भाग निकलें. इस घटना में शकुंतला देवी, किशोरी स्मृति कुमारी, राहुल कुमार और अभिनव कुमार घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए पहले सीएचसी में भर्ती कराया गया है. हालांकि, बाद में किशोरी और उसके भाई की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें