Bihar News: बिहार की बेटी ने राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर बिहार का मान बढ़ाया है. बेगूसराय जिले की निर्जला की इस कामयाबी के पीछे उनकी मेहनत है. साथ ही उनके पिता ने भी उन्हें पूरा सहयोग किया है. जानकारी के अनुसार उनके पिता ने आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ से प्रेरित होकर अपनी बेटी का भविष्य कुश्ती में बनाने का सपना देखा. उन्होंने घर मेंं अखारा तक बना डाला. वहीं, उनकी बेटी इस सपने को सकार करने का लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में निर्जला ने राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में मेडल जीतकर अपने पिता सहित पूरे राज्य का मान बढ़ाया है.
साल 2018 में चैती दुर्गा को मौके पर महिला कुश्ती प्रतियोगिता हुई. इसमें निर्जला और उसकी बहन शालिनी ने हिस्सा लिया. शालिनी का मुकाबला ड्रा रहा. वहीं, निर्जला ने मुकाबला जीत लिया. खेलो इंडिया में निर्जला का चयन हुआ. गया से लेकर हरिद्वार तक इन्होंने प्रतियोगिताओं में भाग लिया. बता दें कि इन्होंने गया में नेशनल स्टेट जूनियर प्रतियोगिता में स्वण पदक हासिल किया. इसके बाद नेशनल लेवल की टीम में भी अपनी जगह बना ली. साथ ही रजत पदक का खिताब बिहार के नाम किया. इनकी इस उपलब्धी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इनकी तारीफ की है.
Also Read: चुनाव आयोग ने ट्रांसजेंडर मोनिका दास को बनाया स्टेट आइकॉन, मिली ये जिम्मेदारी
गौरतलब है कि नेशनल टीम का हिस्सा बनने के बाद यह मेरठ गई थी. यहां मिट्टी के अखाड़े पर प्रैक्टीस करने के बाद इन्हें मैट पर कुश्ती लड़ने को मिला. यहां प्रैक्टिस नहीं होने के कारण हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इन्होंने हार नहीं मानी और आगे दूसरी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. अब निर्जला ने बिहार का मान बढ़ाया है. लोग लगातार इन्हें बधाई दे रहे है. सभी को इनपर खूब गर्व है.
Published By: Sakshi Shiva