बिहार: बकरीद में शाहरुख पर भाड़ी सलमान, गया में अलग-अलग जगहों पर सामूहिक नमाज का समय देखें….
बकरीद पर इस बार भी शहर के डॉ वजीर अली रोड, नगमतिया रोड, मिल्लत कॉलोनी, करीमगंज, नादरगंज, जामा मस्जिद रोड सहित मुस्लिम बाहुल्य अधिकतर क्षेत्रों में सड़क किनारे बकरों की दुकानें बुधवार की सुबह से देर शाम तक लगी रहीं. इन दुकानों से लोग अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार बकरे की भी खरीदारी की.
बकरीद (ईद-उल-अजहा) 29 जून को मनाया जायेगा. इस त्योहार को लेकर बुधवार को बाजार में सुबह 10 बजे से देर रात तक चहल-पहल बनी रही. बकरीद पर इस बार भी शहर के डॉ वजीर अली रोड, नगमतिया रोड, मिल्लत कॉलोनी, करीमगंज, नादरगंज, जामा मस्जिद रोड सहित मुस्लिम बाहुल्य अधिकतर क्षेत्रों में सड़क किनारे बकरों की दुकानें बुधवार की सुबह से देर शाम तक लगी रहीं. इन दुकानों से लोग अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार बकरे की भी खरीदारी की. इन दुकानों पर शाहरुख से लेकर सलमान के नाम के बकरे की बोलियां ग्राहकों द्वारा लगायी जा रही थी. कारोबारी मो इरफान व मो सलीम ने बताया कि चार हजार से लेकर 78 हजार रुपये तक के बकरे बिक्री के लिए कारोबारियों द्वारा लाये गये हैं. इससे जुड़े कारोबारियों की मानें तो नागमतिया रोड में इस बार सलमान नाम का बकरा 78 तो शाहरुख नाम के बकरे की बिक्री 72 हजार रुपये में हुई है.
हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में मनाया जाता है बकरीद
गया के बाजार में बकरीद को लेकर एक अलग ही चहल पहल थी. खरीदारी को लेकर बाजार में भीड़ बढ़ने से केपी रोड, वारी रोड, छत्ता मस्जिद रोड, जीबी रोड, चौक सहित आसपास के व्यावसायिक क्षेत्रों में दोपहर बाद से देर रात तक रुक-रुक कर जाम लगता रहा. लोगों की भीड़ अधिक होने से पैदल चल रहे लोगों को आगे बढ़ने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही थी. वहीं करीमगंज सहित दूसरे क्षेत्रों में भी दोपहर बाद से देर शाम तक चहल-पहल बनी रही. कर्बला के खादिम डॉ सैयद शाह शब्बीर आलम कादरी ने बताया कि कुरान में बकरीद का स्पष्ट वर्णन मिलता है. उन्होंने बताया कि ईद-उल-जुहा यानी बकरीद हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में मनाया जाता है. डॉ कादरी ने बताया कि बकरीद का पर्व इस्लाम के पांचवें सिद्धांत हज को भी मान्यता देता है. बकरीद के दिन मुस्लिम बकरा, भेड़, ऊंट जैसे किसी जानवर की कुर्बानी देते हैं. कुर्बानी के गोश्त को तीन हिस्सों में बांटा जाता है. एक खुद के लिए, दूसरा सगे-संबंधियों व तीसरा गरीबों के लिए.
Also Read: भागलपुर में प्रेमिका के बुलावे पर मिलने पहुंचा प्रेमी, घरवालों ने कमरे में बंद कर पीटा
अलग-अलग जगहों पर सामूहिक नमाज का समय (सुबह में)
गांधी मैदान- 7:00 बजे.
जामा मस्जिद- 8:30 बजे.
करबला ईदगाह- 10:00 बजे.
छत्ता मस्जिद- 6:15 बजे.
छोटी मस्जिद (मरकज़), घसियार टोला- 5:45 बजे.
गली वाली मस्जिद, वज़ीर अली रोड- 5:30 बजे.
पचहट्टा मस्जिद, रमना- 5:30 बजे.
पीर मंसूर मस्जिद- 6:30 बजे.
मस्जिद उम्म-उल-क़ुरा, रोड नं. दो, व्हाइट हाउस, गया- 5:45 बजे.
ख़ानक़ाह चिश्तिया मुन अमिया मस्जिद, रामसागर- 8:30 बजे.
पुरानी मस्जिद करीमगंज- 6:30 बजे, 7:15 बजे.
ज़ैब-उन-निसा मस्जिद, करीमगंज- 6:45 बजे.
अल-मनार मस्जिद, शिबली कॉलोनी- 6:30 बजे.
न्यू करीमगंज मस्जिद, रोड नंबर पांच- 6:30 बजे.
मदरसा अनवार-उल-उलूम, मारूफ़गंज- 6:15 बजे.
बड़ी मस्जिद, मारूफ़गंज- 6:30 बजे.
रजा मस्जिद, न्यू नगमतिया कॉलोनी- 6:30 बजे.
नगमतिया कॉलोनी मस्जिद- 6:30 बजे.
जुमा मस्जिद, गेवाल बिगहा- 6:00 बजे.
मौलाना मस्जिद, गेवाल बिगहा – 6:30 बजे.
ऐन-उल-होदा मस्जिद, गेवाल बिगहा – 6:30 बजे.
मदरसा मदीना-तुल-उलूम, पुलिस लाइन, गेवाल बिगहा – 5:45 बजे.
नादरागंज दरगाह ईदगाह मैदान- 5:45 बजे.
रोड वाली मस्जिद, नादरागंज- 6:15 बजे.
शाहमीर तकिया मस्जिद- 7:00 बजे.
बख़्शूबिगहा मस्जिद- 7:30 बजे.
वैतरणी मस्जिद- 7:45 बजे.
घुघरीटांड़ मस्जिद- 7:30 बजे.
बिचली शाही मस्जिद, नादरागंज- 6:30 बजे.
शाही मस्जिद, पुल पर, नादरागंज- 6:45 बजे.
कोयरीबाड़ी मस्जिद- 6:00 बजे.
जमीला मस्जिद, अलीगंज रोड नं. चार- 6:00 बजे.
मस्जिद-ए-उमर, अलीगंज रोड नं. 15 – 6:45 बजे.
बिलाल मस्जिद, शताब्दी स्कूल रोड, अलीगंज- 6:15 बजे.
अहमद रजा मस्जिद, फैज कॉलोनी, कटारी- 6:30 बजे.
नूरानी मस्जिद, कष्ठा- 6:30 बजे.
शांतिबाग कॉलोनी मस्जिद, सुधा डेयरी के पास- 6:30 बजे.
दुर्गाबाड़ी मस्जिद- 6:45 बजे.
मदरसा कासमिया, दुर्गाबाड़ी- 5:45 बजे.
बनिया पोखर मैदान ईदगाह- 6:15 बजे.
सलफिया मस्जिद, बनिया पोखर- 7:00 बजे.
तुतबाड़ी मस्जिद- 6:00 बजे.
पनहर मस्जिद, पंचायती अखाड़ा- 6:15 बजे.
मुरारपुर मस्जिद- 7:00 बजे.
शिया मस्जिद- 10:00 बजे.
शहाबू मस्जिद, टोपी वाली गली, चौक- 6:00 बजे.
खानकाह कादरिया, जोड़ा मस्जिद, मानपुर- 6:30 बजे.
जोड़ा मस्जिद ईदगाह, मानपुर- 6:00 बजे.
जामा मस्जिद, पेहानी ईदगाह, मानपुर- 6:15 बजे.
ईदगाह ग्राउंड, अबगिला- 5:30 बजे.