16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: नेपाल जाना हुआ महंगा, भारतीय वाहनों के लिए एंट्री फीस में की गयी भारी बढ़ोतरी

बिहार के रास्ते भारत से नेपाल जाना अब और महंगा हो गया है. नेपाल की सरकार ने भारतीय वाहनों के प्रवेश शुल्क में भारी बढोतरी का ऐलान किया है. भारत की ओर से जानेवाली दो पहिया और चार पहिया वाहनों के एंट्री शुल्क में यह वृद्धि की गयी है.

पटना. बिहार के रास्ते भारत से नेपाल जाना अब और महंगा हो गया है. नेपाल की सरकार ने भारतीय वाहनों के प्रवेश शुल्क में भारी बढोतरी का ऐलान किया है. भारत की ओर से जानेवाली दो पहिया और चार पहिया वाहनों के एंट्री शुल्क में यह वृद्धि की गयी है. एक दिन के लिए नेपाल में प्रवेश करने पर दो पहिया वाहन का एंट्री शुल्क पहले 150 रुपये (नेपाली) लगता था, अब इसे बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया गया है. चार पहिया वाहन ले जाने पर पहले 500 रुपये लिए जाते थे. अब यह बढ़ा कर 600 रुपये (नेपाली) कर दिया गया है.

भारत आने में नहीं लगता है शुल्क

नेपाल सरकार ने शुल्क बढ़ाने का यह प्रस्ताव अपने बजट में किया है, जिसे नेपाल से जुड़ी सभी सीमाओं पर लागू कर दिया गया है. इसके विपरीत भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले नेपाली नंबरों के वाहनों को भारतीय क्षेत्र में प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है. नेपाल के त्रिवेणी कस्टम प्रमुख चंडी राज गेलाल ने स्थानीय मीडिया को बताया कि एंट्री शुल्क में बढ़ोतरी की गयी है.

दो तीन घंटों के लिए नहीं लगेगा शुल्क

राहत की बात यह है कि भारत के सीमावर्ती क्षेत्र के लोग अगर नेपाल प्रभाग के नजदीकी इलाकों में दो तीन घंटों के लिए जायेंगे तो पूर्व की तरह ही सुविधा दी जायेगी. उन्हें किसी भी तरीके का एंट्री शुल्क नहीं देना होगा. हालांकि नेपाल सरकार के इस फैसले से रोज नेपाल प्रभाग में काम से जाने वाले लोगों और कारोबारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताते चलें कि वर्षों से नेपाल और भारत के बीच बेटी-रोटी का संबंध है. सीमावर्ती क्षेत्र के कई परिवार के बेटे एवं बेटियों की शादियां नेपाल में हुई है. अब भारतीय लोगों की नेपाल यात्रा जेबों पर भारी पड़ेगी.

किन वाहनों पर कितना शुल्क बढ़ा

दोपहिया 150 — 200

तीनपहिया 400 — 400

मालवाहक 1700 — 1700

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें