25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Gold price: बिहार में सोने की कीमतों में हुआ बदलाव, खरीदारी से पूर्व चेक करें आज का रेट

राजधानी पटना में (Gold price in bihar) 10 ग्रााम 22 कैरेट गोल्ड व 24 कैरेट गोल्ड के रेट में आज सोमवार को बदलाव नहीं देखने को मिला. सोमवार को पटना में दस ग्राम गोल्ड का रेट ₹47,580 रहा, जबकि 24 कैरेट गोल्ड का रेट ₹51,900 तक रहा. वहीं, बिहार में आज चांदी 57,400 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रहा है.

बिहार में सोने-चांदी (Gold price in bihar) की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. भारतीय बाजार में एक बार फिर से सोने के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि इसका प्रभाव बिहार में देखने को नहीं मिला है. रविवार को राजधानी पटना में 10 ग्रााम 22 कैरेट गोल्ड के रेट में कोई बदलान नहीं देखने को मिला. यानी आज पटना में 10 ग्रााम 22 कैरेट गोल्ड का रेट 47580 रुपये है. वहीं, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के भाव 51900 रुपये है.

ये है खरे सोने की पहचान

ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है

सोने के बारे में अहम जानकारियां

ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है. ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है. 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है, उसपर 999 अंक दर्ज होगा. हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है. 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा. 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा रहता है

कौन सा सोना कितना शुद्ध ?

  • 24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी

  • 23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी

  • 22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी

  • 21 कैरेट का सोना 87.5 फीसदी

  • 18 कैरेट का सोना 75 फीसदी

  • 17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी

  • 14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी

  • 9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी

24 और 22 कैरेट गोल्ड में क्या फर्क होता है ?

बता दें कि 24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें