7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: ट्रेन में मिला इतना सोना की फटी रह गयी आंखे, जानें पूरा मामला

बिहार के हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर एक यात्री के पास से इतना सोना मिला है कि देखने वालों की आंखे फटी रह गयी. न्यू जलपाईगुड़ी से गोरखपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन कामाख्या-गोमती नगर एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को हाजीपुर स्टेशन पहुंची, उसमें बड़ी संख्या में पुलिस के जवान चढ़ गए.

बिहार के हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर एक यात्री के पास से इतना सोना मिला है कि देखने वालों की आंखे फटी रह गयी. बताया जा रहा है कि न्यू जलपाईगुड़ी से गोरखपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन कामाख्या-गोमती नगर एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को हाजीपुर स्टेशन पहुंची, उसमें बड़ी संख्या में पुलिस के जवान चढ़ गए. कई यात्रियों की तलाशी ली गयी. इसी क्रम में जांच कर रहे अधिकारियों और पुलिस ने एक यात्री का ट्रॉली बैग खोला तो उसमें से करीब पांच किलो सोना बरामद किया गया.

3 करोड़ रुपये से ज्यादा का है सोना

बताया जा रहा है कि डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) को गुप्त सूचना मिली थी. उसी के आधार पर ये कार्रवाई की गयी. जब्त सोने की बाजार में कम से कम कीमत 3.05 करोड़ रुपये बतायी जा रही है. टीम ने सोने के साथ दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. वो सोने की डिलीवरी गोरखपुर में करने वाले थे. आरोपियों की निशानदेही पर डीआरआई ने सरगना को भी गोखरपुर से गिरफ्तार कर लिया है. सरगना के पास के करीब 40 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं. तस्करों ने रैकेट से जुड़े छह अन्य लोगों के भी नाम बताये हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Also Read: आनंद मोहन की रिहाई के साथ बढ़ी परेशानी, सुप्रीम कोर्ट में याचिका की तैयारी, क्या फिर जेल जाएंगे ‘बाहुबली’ ?
म्यांमार से लाया गया था सोना

अधिकारियों ने बताया कि तस्करों के पास जब्त सोना ईंट के रुप में है. इसे म्यांमार से तस्करी करके लाया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर न्यू जलपाईगुड़ी से गोरखपुर तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन कामाख्या-गोमती नगर एक्सप्रेस में छापेमारी की गयी. रैकेट में छह अन्य लोगों के बारे में भी पता चला है. उनकी तलाश की जा रही है. बता दें कि हाल के दिनों में ट्रेन से सोना तस्करी के कई मामले सामने आए हैं. इसके लेकर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) लगातार जांच और छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel