20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, गया भर सकेंगे उड़ान, आवेदन की उम्र भी बढ़ी

बिहार के हज यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. यात्री अब गया से सीधे हज पर जाने के लिए फ्लाइट ले सकेंगे. इससे पहले उन्हें फ्लाइट लेने के लिए दिल्ली या कोलकाता जाना पड़ता है. हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी की गयी नयी हज पॉलिसी में हज यात्रियों की उम्र सीमा को समाप्त कर दिया गया है.

बिहार के हज यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. यात्री अब गया से सीधे हज पर जाने के लिए फ्लाइट ले सकेंगे. इससे पहले उन्हें फ्लाइट लेने के लिए दिल्ली या कोलकाता जाना पड़ता है. हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी की गयी नयी हज पॉलिसी में हज यात्रियों की उम्र सीमा को समाप्त कर दिया गया है. पहले कोरोना की वजह से 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को हज यात्रा की अनुमति नहीं दी गयी थी. लेकिन, अब नयी पॉलिसी के अनुसार इस बार हज यात्रा पर 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग अपने एक सहयोगी के साथ जा सकते हैं.

45 वर्ष की महिला बिना सहयोगी के जा सकेंगी हज

बिहार राज्य हज समिति के अध्यक्ष अब्दुल हक ने बताया कि हज-2023 के लिए राज्य के लोग गया से उड़ान भर सकेंगे. इसके साथ ही 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिला बिना महरम (सहयोगी) के साथ भी हजयात्रा पर जा सकेंगी. वहीं, दिव्यांग भी अपने एक सहयोगी के साथ हज पर जा सकेंगे. ऐसा उनकी सुरक्षा और मदद के लिहाज के ध्यान में रखकर किया गया है.

Also Read: बिहार: मुबारकपुर कांड में 57 लोगों पर FIR, पुलिस ने 12 को हिरासत में लिया, ड्रोन से हो रही इलाके की निगरानी

आवेदन अगले सप्ताह से होगा शुरू

अब्दुल हक ने बताया कि हज-2023 के लिए अगले सप्ताह से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि बिहार राज्य हज समिति की ओर से आवेदन से संबंधित तैयारियां कर ली गयी हैं. हज आवेदन की घोषणा होने के साथ ही सभी जिलों में हज गाइडलाइंस जिले के जिम्मेदार लोगों को दे दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें