19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar के गोपालगंज में दिखेगा अयोध्या का राम मंदिर, 101 फीट ऊंचे पंडाल में विराजेगी मां दुर्गा

Bihar के गोपालगंज में Durga Puja को लेकर खास उत्साह देखने के लिए मिल रहा है. शहर में कहीं अक्षरधाम के प्रारुप तो कहीं मानसिंह के किला के पंडाल में मां दुर्गा की पूजा हो रही है. बंजारी मोड़ स्थित न्यू राज दल के द्वारा अयोध्या का राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है.

Bihar के गोपालगंज में Durga Puja को लेकर खास उत्साह देखने के लिए मिल रहा है. कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो वर्ष से शहर में दूर्गा पूजा का आयोजन काफी फीका हो रहा था. मगर इस बार लोग खुलकर कार्यक्रम और आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं. शहर में कहीं अक्षरधाम के प्रारुप तो कहीं मानसिंह के किला का प्रारुप में पंडाल निर्माण किया जा रहा है. कारीगर पंडाल को अंतिम रुप देने में जुट गए हैं. मां की प्रतिमा का भी सजायी जा रही है. बंजारी मोड़ स्थित न्यू राज दल के द्वारा अयोध्या के राम मंदिर के थीम पर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. इस पंडाल की ऊंचाई 101 फीट होगी. इसके निर्माण में करीब 1200 बांस का इस्तेमाल किया जा रहा है.

डेढ़ महीने से चल रहा है पंडाल का निर्माण

बंजारी मोड़ पर इस आकर्षक पंडाल के निर्माण का काम पिछले डेढ़ महीने से चल रहा था. मंदिर के प्रारुप वाले पंडाल की ऊंचाई 101 फीट और चौड़ाई 74 फीट होगी. पूजा समिति के कोषाध्यक्ष असर्फी प्रसाद ने बताया कि भगवान राम का मंदिर निर्माण होने से लोगों में बड़ा हर्ष है. मंदिर निर्माण के लिए यहां से बड़ी संख्या में लोगों ने दान दिया था. ऐसे में लोक आस्था को ध्यान में रखते हुए इस बार अयोध्या के श्रीराम मंदिर मॉडल के तर्ज पर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. इस पंडाल की लागत करीब 25 लाख रुपये है. कोलकाता से आए 30 से ज्यादा कारीगर पंडाल के निर्माण में जुटे हैं. पंडाल में लाइट की सजावट भी आकर्षक होगी.

30 वर्षों से समिति कर रही है पूजा का आयोजन

असर्फी प्रसाद ने बताया कि बंजारी मोड़ में न्यू राज दल के द्वारा पिछले 30 वर्षों मां की पूजा का आयोजन किया जाता रहा है. शारदीय नवरात्र के दौरान मां दुर्गा की प्रतिमा और भव्य पंडाल का निर्माण भक्तों के सहयोग से किया जाता है. इस स्थान पर हर वर्ष थीम के आधार पर अलग-अलग पंडाल का निर्माण किया जाता है. ये पूरे इलाके के लोगों के लिए आकर्षण का विषय रहता है. ऐसे में भीड़ को संभालने के लिए भी खास व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें