Bihar News: बिहार को मिली बड़ी उपलब्धि, राज्य में 6 करोड़ से अधिक लोगों का हुआ टीकाकरण,समय से पहले लक्ष्य पूरा

Bihar News: बिहार शनिवार को छह करोड़ टीकाकरण करनेवाला राज्य बन गया. राष्ट्रीय स्तर पर बिहार उन राज्यों में शामिल हो गया है जहां पर छह करोड़ से अधिक डोज दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2021 9:24 AM

Bihar News: बिहार शनिवार को छह करोड़ टीकाकरण करनेवाला राज्य बन गया. राष्ट्रीय स्तर पर बिहार उन राज्यों में शामिल हो गया है जहां पर छह करोड़ से अधिक डोज दिया गया है. इसमें उत्तरप्रदेश में 11.49 करोड़, महाराष्ट्र में 8.71 करोड़, मध्यप्रदेश में 6.51 करोड़, गुजरात में 6.41 करोड़, पश्चिम बंगाल में 6.37 करोड़ और बिहार में 6.02 करोड़ डोज दिया गया है.

राज्य में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान आरंभ किया गया था. राज्य में करीब नौ माह में छह करोड़ डोज वैक्सीन देने का लक्ष्य पूरा कर लिया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि जनता के सहयोग से राज्य में टीकाकरण का आंकड़ा छह करोड़ के पार हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिशा-निर्देश में इस कार्य को पूरा किया गया, जो राज्य के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.

उन्होंने बताया कि इस कार्य को पूरा कराने के लिए 15 हजार टीका केंद्र स्थापित किये गये हैं जबकि 50 हजार से अधिक स्वास्थ्य एवं टीका कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. राज्य में 16 जनवरी, 2021 से टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी थी. पहले चरण के टीकाकरण में सिर्फ हेल्थ केयर वर्करों को टीका दिया गया. टीकाकरण का दूसरा चरण 20 फरवरी, 2021 से आरंभ किया गया था.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version