त्योहारी मौसम में बिहार को मिला तोहफा : छठ में घर आने वालों को मिली दो दर्जन से अधिक ट्रेन, देखिए लिस्ट

दीपावली और महापर्व छठ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने दिल्ली से बिहार आने - जाने वाली यात्रियों के भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने दो दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेन की परिचालन शुरू की है. कोरोना काल के चलते ट्रेनों में वेटिंग टिकट पर यात्रा की मनाही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2021 8:59 PM

पटना. दीपावली और महापर्व छठ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने दिल्ली से बिहार आने – जाने वाली यात्रियों के भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने दो दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेन की परिचालन शुरू की है. कोरोना काल के चलते ट्रेनों में वेटिंग टिकट पर यात्रा की मनाही है.

इसलिए रेलवे हर दिन नई-नई गाड़ियां शुरू कर रही है, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. इसी कड़ी में अब 28 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया जो भागलपुर, दरभंगा, जोगबनी, सहरसा आदि स्टेशनों के लिए खुलेंगी.

07460 सिकंदराबाद-दानापुर छठ स्पेशल का परिचालन दिनांक 07.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन सिकंदराबाद से 05.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.45 बजे दानापुर पहुंचेगी.

07459 दानापुर-सिकंदराबाद छठ स्पेशल का परिचालन दिनांक 11.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन दानापुर 23.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 05.50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.

06996 दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 05.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन दिल्ली से 00.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

06996 दरभंगा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 05.11.20215को किया जाएगा. यह ट्रेन दरभंगा से 23.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

02500 नई दिल्ली-जोगबनी फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 05.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन नई दिल्ली से 11.05 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर, शाहपुर पटोरी के रास्ते अगले दिन 18.00 बजे जोगबनी पहुंचेगी.

02499 जोगबनी-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 06.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन जोगबनी से 21.00 बजे प्रस्थान कर शाहपुर पटोरी, हाजीपुर के रास्ते अगले दिन दूसरे दिन 04.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

04986 दिल्ली-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 05.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन दिल्ली से 15.30 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर के रास्ते अगले दिन 17.00 बजे सहरसा पहुंचेगी.

04985 सहरसा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 06.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन सहरसा से 19.00 बजे प्रस्थान कर मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते अगले दिन 19.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

04598 सरहिन्द-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 05, 06 एवं 07 नवंबर, 2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन सरहिन्द से 12.10 बजे प्रस्थान कर नरकटियागंज के रास्ते अगले दिन 19.30 बजे सहरसा पहुंचेगी.

04597 सहरसा-अंबाला कैंट फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 06, 07 एवं 08 नवंबर, 2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन सहरसा से 20.30 बजे प्रस्थान कर नरकटियागंज के रास्ते दूसरे दिन 05.30 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी.

01612 दिल्ली-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 06.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन दिल्ली से 18.00 बजे प्रस्थान कर पटना के रास्ते अगले दिन 18.40 बजे भागलपुर पहुंचेगी.

01611 भागलपुर-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 07.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन भागलपुर से 22.00 बजे प्रस्थान कर पटना के रास्ते अगले दिन 21.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

04170 दिल्ली-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 06.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन दिल्ली से 15.30 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर के रास्ते अगले दिन 17.00 बजे सहरसा पहुंचेगी.

04169 सहरसा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 07.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन सहरसा से 19.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

01630 दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 06.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन दिल्ली से 00.15 बजे प्रस्थान कर नरकटियागंज के रास्ते अगले दिन 21.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

01629 दरभंगा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 06.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन दरभंगा से 23.30 बजे प्रस्थान कर नरकटियागंज के रास्ते अगले दिन 21.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

09638 नई दिल्ली-कटिहार फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 06.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन नई दिल्ली से 19.25 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर, शाहपुर पटोरी के रास्ते अगले दिन 22.00 बजे कटिहार पहुंचेगी.

09637 कटिहार-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 08.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन कटिहार से 01.15 बजे प्रस्थान कर शाहपुर पटोरी, हाजीपुर के रास्ते अगले दिन 02.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

04998 दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 07.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन दिल्ली से 00.15 बजे प्रस्थान कर नरकटियागंज के रास्ते अगले दिन 21.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

04997 दरभंगा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 07.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन दरभंगा से 23.30 बजे प्रस्थान कर नरकटियागंज के रास्ते अगले दिन 21.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

04742 आनंद विहार टर्मिनस-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 07.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस से 14.00 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर के रास्ते अगले दिन 11.55 बजे बरौनी पहुंचेगी.

04741 बरौनी जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 08.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन बरौनी जंक्शन से 14.00 बजे प्रस्थान कर मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते अगले दिन 12.20 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी.

04744 दिल्ली-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 07.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन दिल्ली से 15.30 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर के रास्ते अगले दिन 16.45 बजे सहरसा पहुंचेगी.

04745 सहरसा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 08.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन सहरसा से 18.30 बजे प्रस्थान कर मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते अगले दिन 18.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

06996 दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 08.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन दिल्ली से 00.15 बजे प्रस्थान कर नरकटियागंज के रास्ते अगले दिन 21.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

06995 दरभंगा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 08.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन दरभंगा से 23.30 बजे प्रस्थान कर नरकटियागंज के रास्ते अगले दिन 21.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

09640 आनंद विहार टर्मिनस-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 08.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस से 17.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.40 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी.

09639 बरौनी जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 09.11.2021 को किया जाएगा. यह ट्रेन बरौनी जंक्शन से 19.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version