मंत्री संजय झा बोले-‘दरभंगा से दिल्ली जाने का किराया दुबई से भी अधिक, अधिकतम किराया तय करें केंद्र सरकार’

‍Bihar news: दरभंगा एयरपोर्ट से कई महत्वपूर्ण सर्किट पर उड़ान भरने वाली स्पाइस जेट की उड़ानों की संख्या तकनीकी और अन्य कारणों से करीब एक तिहाई कर दी गयी है. डिमांड और सप्लाइ में अंतर के कारण दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई किराये में अप्रत्याशित उछाल आ गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2022 9:36 PM

पटना: सूचना एवं जनसंपर्क सह जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने शुक्रवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में जन सुनवाई के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा है कि केंद्र सरकार को अधिकतम हवाई किराया की एक सीमा तय करनी चाहिए. पत्रकारों द्वारा दरभंगा एयरपोर्ट के विषय में पूछे जाने पर मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि उड़ान स्कीम के तहत दरभंगा एयरपोर्ट देश के अन्य एयरपोर्ट से सबसे बेहतर कर रहा था. फिर दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली का किराया पटना से दिल्ली की तुलना में काफी अधिक कैसे हो जा रहा है?

दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या एक तिहाई कम हुई

दरभंगा एयरपोर्ट से कई महत्वपूर्ण सर्किट पर उड़ान भरने वाली स्पाइस जेट की उड़ानों की संख्या तकनीकी और अन्य कारणों से करीब एक तिहाई कर दी गयी है. इससे दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या भी कम हो गयी है. डिमांड और सप्लाइ में अंतर के कारण दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई किराये में अप्रत्याशित उछाल आ गया है.

दरभंगा से दिल्ली का किराया काफी अधिक

मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि दरभंगा से दिल्ली का किराया दिल्ली से दुबई के किराये से अधिक है. ऐसे में ज्यादा किराया देने में लोग असमर्थ हैं. बिहटा एयरपोर्ट पर काम नहीं शुरू होने पर उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट बनाने के लिए जितनी जमीन की आवश्यकता थी, बिहार सरकार ने दी है. पर्याप्त जमीन मुहैया होने के बावजूद भी बिहटा एयरपोर्ट का कार्य आज तक पूरा नहीं हो पाया. पटना एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्य को लेकर मंत्री संजय झा ने कहा कि केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने अधिकारियों को पटना एयरपोर्ट का काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है.

पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण के भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी

इस दौरान उन्होंने बताया कि पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण के लिए एयरपोर्ट ऑथोरिटी द्वारा जितनी जमीन की मांग की गयी थी, राज्य सरकार ने उसके अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली है. जमीन के हस्तांतरण के लिए एयरपोर्ट ऑथोरिटी को ज्ञापन सौंपा जा चुका है. बिहार सरकार पूर्णिया एयरपोर्ट को नेशनल हाइवे से डायरेक्ट कनेक्टिविटी देगी. मंत्री श्री झा ने कहा कि गया एयरपोर्ट बिहार का एक बड़ा एयरपोर्ट है, लेकिन वहां से उड़ानों की संख्या बहुत कम है. इस संबंध में उन्होंने नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर अनुरोध किया है कि गया एयरपोर्ट से दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ान सेवा बढ़ाने पर विचार किया जाये. केंद्रीय मंत्री ने इस मुद्दे पर अधिकारियों से परामर्श करने का आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version