पटना में बीच सड़क पर एक बड़े अधिकारी ने खोली शराबबंदी की पोल, टल्ली होकर डॉक्टर की कार में मारी टक्कर

crime news(Patna) : पटना में शराब के नशे में कार चला रहे एक अधिकारी ने छाती रोग विशेषज्ञ डाॅ अभिषेक रंजन की कार में टक्कर मार दी. घटना बेली राेड पर ललित भवन के सामने की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2022 12:40 AM

Bihar crime news: बिहार की राजधानी पटना में शराब के नशे में कार चला रहे एक अधिकारी ने छाती रोग विशेषज्ञ डाॅ अभिषेक रंजन की कार में टक्कर मार दी. कार में डॉक्टर के साथ पत्नी व दो बच्चे भी सवार थे. घटना बेली राेड पर ललित भवन के सामने फ्लाइओवर पर रविवार की देर रात की है.

बाल-बाल बचे डॉक्टर दंपती

इस हादसे में डॉक्टर दंपती व बच्चे बाल-बाल बच गये. स्थानीय लोगों व डॉक्टर दंपती ने बताया कि अधिकारी उनकी कार में धक्का मारने के बाद वहां से तेजी से हाइकाेर्ट के पास पहुुंचे. घटना के बाद दो बाइक सवारों को डॉक्टर ने पीछा करने को कहा, जिसे दोनों बाइक सवारों ने हाइकोर्ट के पास जाकर अधिकारी की कार को पकड़ लिया.

कोतवाली पुलिस ने अधिकारी को हिरासत में लिया

कार को पकड़ने के बाद लोगों ने पहले उसकी पिटाई की और काेतवाली थाने काे सूचना दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर अधिकारी को अपने कब्जे में लेकर थाने चली गयी. इसी बीच डाॅक्टर अभिषेक भी थाना पहुंच गये. डाॅ अभिषेक का कहना है कि मुझे, मेरी पत्नी और दाे बच्चाें की हत्या करने की नीयत से इसने कार में धक्का मारा. इसका मकसद पुल से कार समेत नीचे गिराना था. घटना के बाद कार क्षतिग्रस्त हाे गयी. काेतवाली थानेदार संजीत कुमार ने बताया कि कार चला रहे अधिकारी ने शराब का सेवन किया है.

धक्का लगते ही चिल्लाने लगे डॉक्टर दंपती व बच्चे

धक्का इतना जबरदस्त था कि डॉक्टर दंपती को कुछ पता ही नहीं चला कि क्या हो गया और सभी चिल्लाने लगे. अभिषेक एम्स में छाती राेग के डाॅक्टर रह चुके हैं. अब सगुना माेड़ में निजी क्लीनिक चलाते हैं. उन्होंने बताया कि ज्ञान भवन में ट्रेड फेयर देखने के बाद परिवार व बच्चाें के साथ सगुना माेड़ जा रहा था. ललित भवन के सामने पुल पर मेरी कार थी कि पीछे से 100 से अधिक रफ्तार से आयी कार ने धक्का मार दिया.

Next Article

Exit mobile version