बिहार सरकार के 752 अधिकारी जल्द करेंगे सरकारी आवास में गृह प्रवेश, सुविधा ऐसी कि रह जाएंगे दंग

बिहार के 752 अधिकारियों को 2023 में नये सरकारी आवास मिलेंगे. इन सभी का निर्माण पटना के गर्दनीबाग इलाके में करीब 13.16 एकड़ में हो रहा है. सभी 752 आवासों का निर्माण तीन कैटेगरी के तहत 20 ब्लॉक में किया जायेगा. इन तीन कैटैगरी में 1सी टाइप के चार ब्लॉक होंगे. इसमें ग्राउंड फ्लोर के अलावा छह फ्लोर होंगे

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2023 10:22 PM

बिहार के 752 अधिकारियों को 2023 में नये सरकारी आवास मिलेंगे. इन सभी का निर्माण पटना के गर्दनीबाग इलाके में करीब 13.16 एकड़ में हो रहा है. सभी 752 आवासों का निर्माण तीन कैटेगरी के तहत 20 ब्लॉक में किया जायेगा. इन तीन कैटैगरी में 1सी टाइप के चार ब्लॉक होंगे. इसमें ग्राउंड फ्लोर के अलावा छह फ्लोर होंगे. 96 आवास बनाये जा रहे हैं. दूसरी कैटेगरी 1डी टाइप की है. इसमें आठ ब्लॉक में 256 आवास बनाये जा रहे हैं. इस कैटेगरी में ग्राउंड के अलावा आठ फ्लोर होंगे. वहीं तीसरी कैटेगरी में सी टाइप की है. इसमें आठ ब्लॉक में 400 आवास बनाये जा रहे हैं. इस कैटेगरी में बेसमेंट के अलावा ग्राउंड फ्लोर के अलावा 10 फ्लोर होंगे.

Also Read: नवादा में सीआरपीएफ जवान युवती को करता था ब्लैकमेल, लड़की ने कीटनाशक खाकर ली खुदकुशी

518.64 करोड़ रुपये की लागत से हुआ निर्माण

सूत्रों के अनुसार करीब 518.64 करोड़ रुपये की लागत से सभी आवासों का निर्माण 29 मई, 2020 को शुरू हुआ था. साथ ही 28 मई, 2022 को करीब 24 महीने में इनका निर्माण पूरा करने की समय -सीमा तक की गयी थी, लेकिन तकनीकी अड़चनों की वजह से इनका निर्माण करीब एक साल की देरी से 2023 में होने की संभावना है. इस परिसर में तीन कैटेगरी के आवास बनाये जा रहे हैं जिन्हें अधिकारियों के पद के अनुसार भवन निर्माण विभाग द्वारा आवंटित किया जायेगा. अधिकारियों के आवास परिसर में कई सुविधाओं की भी व्यवस्था की जा रही है. इसमें क्लब हाउस, बेसमेंट पार्किंग, जिमनेजियम और पैवेलियन, टेनिस कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, कम्युनिटी सेंटर, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, इंट्रेंस प्लाजा, गार्ड रूम शामिल होंगे.

Also Read: पटना में सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान जमकर हुई फायरिंग, एक छात्र की मौत, मूकदर्शक बनी रही बिहार पुलिस

Next Article

Exit mobile version