Loading election data...

मुजफ्फरपुर में रेलवे तार की चपेट में आया सरकारी एसी बस, बाल-बाल बचे यात्री…

संजय सिनेमा-देवरिया रोड के राहुल नगर मुख्य मार्ग स्थित एक निजी स्कूल के पास मुजफ्फरपुर से पटना जा रही बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की एसी बस एलटी तार की चपेट में आ गयी. करंट का झटका लगते ही बस में चीख पुकार मच गयी. आनन फानन में बस पर सवार महिला और पुरुष यात्री कूदकर भागने लगे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2023 12:30 AM
an image

मुजफ्फरपुर: संजय सिनेमा-देवरिया रोड के राहुल नगर मुख्य मार्ग स्थित एक निजी स्कूल के पास मुजफ्फरपुर से पटना जा रही बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की एसी बस एलटी तार की चपेट में आ गयी. करंट का झटका लगते ही बस में चीख पुकार मच गयी. आनन फानन में बस पर सवार महिला और पुरुष यात्री कूदकर भागने लगे. हालांकि, चालक और कंडक्टर की सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा टल गया. इसके बाद बस से सटा एलटी तार को सूखा लकड़ी से हटाया गया. फिर बस शहर की ओर लौट गयी.

काफी नीचे से गुजरा है एलटी तार 

स्थानीय आशुतोष कुमार और मनोज भंडारी ने बताया कि शाम करीब पौने छह बजे एक बिहार राज्यपथ परिवहन निगम की यात्रियों से भरी एसी बस दामोदरपुर की ओर जा रही थी. इस बीच एक निजी स्कूल के समीप एलटी तार काफी नीचे से गुजरा हुआ है. बस की ऊंचाई अधिक होने की वजह से एलटी तार बस के छत में सट गया. इसके बाद जोरदार आवाज हुआ. झटका लगने के बाद बस में सवार यात्री चिल्लाने लगे. यह सुनकर स्थानीय दुकानदार आनन फानन में बस की ओर दौड़े. बस से कूद रहे यात्रियों ने बताया कि बस में करंट आ गया है. इस दौरान बस के दोनों ओर की ट्रैफिक भी रूक गयी. बस पर करीब 35 से 40 यात्री थे. हालांकि, स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए सूखी लकड़ी से तार को बस से हटाया और फिर बस ब्रह्मपुरा की ओर लौट गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि मुजफ्फरपुर से पटना गांधी मैदान बस जा रही थी. लेकिन, वह संजय सिनेमा रोड में क्यों आयी. इसकी जानकारी नहीं हो सकी.

Also Read: मुजफ्फरपुर: दो अलग- अलग घरों से नकदी व आभूषण लेकर गायब हुई बेटियां, पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी
अहियारपुर में हाइटेंशन तार से निकली चिंगारी से लग गयी थी आग

अहियापुर थाना क्षेत्र के पुरानी दरभंगा रोड स्थित धर्मकांटा के समीप 8 मई को एक वॉल्वो यात्री बस में हाइटेंशन तार से निकली चिंगारी से आग लग गयी थी. बस की छत पर पटाखा व फोम रखा था. जिसके बाद पटाखा फूटने लगा. तेज आवाज के साथ पटाखा फटने से बस में सवार यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गयी थी. बस चालक ने सूझ – बूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए पहले गाड़ी को रोका. फिर, इमरजेंसी विंडो, मेन गेट व चालक की खिड़की से करीब तीन दर्जन यात्री कूदकर अपनी जान बचायी थी. करीब बीस मिनट तक लगातार पटाखा फूटता रहा था.

Exit mobile version