बिहार के सरकारी कर्मचारियों के लिए आने वाले साल में छुट्टियों की बहार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट में राज्य कर्मियों के लिए अगले वर्ष यानी 2025 की छुट्टियों के कैलेंडर की मंजूरी दे दी है. बता दें कि 2025 में 2024 के मुकाबले 4 छुट्टियां ज्यादा मिलने वाली हैं.
2024 में राज्यकर्मियों को मिली थी 36 छुट्टियां
बता दें कि साल 2024 में राज्यकर्मियों को 36 छुट्टियां मिली थीं. इसमें सामान्य अवकाश 15 दिनों का जबकि सार्वजनिक अवकाश 17 दिनों का है. इसके अलावा ऐच्छिक अवकाशों की संख्या 20 है, जिनमें से वे कोई तीन छुट्टी ले सकते हैं. इसके साथ एक दिन की वार्षिक लेखाबंदी की छुट्टी शामिल है.
अपर मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश
कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने मंगलवार को कहा कि अगले वर्ष के लिए एनआई एक्ट के तहत 21, ऐच्छिक अवकाश के तहत 22 (किन्हीं तीन का उपयोग किया जा सकेगा) जबकि कार्यपालक आदेश के तहत 16 छुट्टियां स्वीकृत की गई हैं. एनआई एक्ट के तहत तीन छुट्टियां रविवार को पड़ रही हैं. जबकि वार्षिक लेखाबंदी के लिए पहली अप्रैल मंगलवार को अवकाश घोषित किया गया है.
बिहार में साल 2025 में ये होंगे सामान्य अवकाश
गुरु गोविंद सिंह जन्म दिवस 6 जनवरी ● संत रविदास जयंती 12 फरवरी ● सम्राट अशोक अष्टमी 5 अप्रैल ● वीर कुंवर सिंह जयंती 23 अप्रैल ● हजरत मुहम्मद साहब जन्म दिवस 5 सितंबर ● चित्रगुप्त पूजा 23 अक्टूबर ● गुरु गोविंद सिंह जन्म दिवस 27 दिसंबर
2025 में ये होंगी सार्वजनिक अवकाश
● गणतंत्र दिवस 26 जनवरी ● भीव राव अंबेडकर जन्म दिवस 14 अप्रैल ● मई दिवस (श्रम दिवस) 1 मई ● ईदुल जोहा (बक्रईद) 7 जून ● स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त ● श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त ● दुर्गापूजा 30 सितंबर व 1 अक्टूबर ● महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर ● छठ पूजा 27 व 28 अक्टूबर
इसे भी पढ़ें : Bihar : जानिए बिहार के किस जिले में रहते हैं सबसे कम हिंदू
साल 2025 में ऐच्छिक अवकाश (किसी तीन का उपयोग)
● नव वर्ष 1 जनवरी ● कर्पूरी ठाकुर जयंती 24 जनवरी ● रमजान का अंतिम जुमा 28 मार्च ● ईदुल फित्र (ईद) 1 अप्रैल ● ईदुल-दोहा (बक्रईद) 8 जून ● अनुग्रह नारायण सिन्हा जयंती18 जून ● हरितालिका तीज व्रत 26 अगस्त
● जीवित पुत्रिका व्रत 14 सितंबर ● विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर ● दुर्गा पूजा कलश स्थापन 22 सितंबर ● दुर्गा पूजा (एकादशी) 3 अक्टूबर ● जयप्रकाश नारायण जयंती 11 अक्टूबर ● श्रीकृष्ण सिंह जयंती 21 अक्टूबर ● छठ पूजा (खरना) 26 अक्टूबर ● डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जयंती 3 दिसंबर