23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के सरकारी कर्मचारियों को नीतीश सरकार ने दी खुशखबरी, नए साल में कर दी छुट्टियों की भरमार

Bihar Government Holidays 2025: बिहार सरकार ने 2025 के लिए अपने कर्मचारियों के लिए अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसमें कुल 89 दिनों की छुट्टियां दी गई हैं.

Bihar Government Holidays 2025: बिहार सरकार ने 2025 के लिए अपने कर्मचारियों के लिए अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसमें कुल 89 दिनों की छुट्टियां दी गई हैं. इनमें 52 रविवार और 37 त्योहारों की छुट्टियां शामिल हैं. इसके अलावा, सरकार ने 22 ऐच्छिक अवकाशों की सूची भी जारी की है, जिनमें से कर्मचारी अपनी पसंद के अनुसार तीन छुट्टियां चुन सकते हैं.

तीन महीने की छुट्टियां पूरे साल में

2025 में सरकारी कर्मचारियों को लगभग तीन महीने की छुट्टियां मिलेंगी. वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, हर रविवार के 52 अवकाशों के साथ 37 दिन के त्योहारों की छुट्टियां दी जाएंगी. कर्मचारी इस कैलेंडर के आधार पर अपनी व्यक्तिगत योजनाएं बना सकते हैं.

अक्टूबर में सबसे ज्यादा, जुलाई में सबसे कम छुट्टियां

अक्टूबर 2025 में सरकारी कर्मचारियों को सबसे अधिक 10 दिन की छुट्टियां मिलेंगी, जो त्योहारों के कारण है. इसके विपरीत, जुलाई महीने में केवल चार दिन का अवकाश रहेगा. बिहार सरकार ने 22 ऐच्छिक छुट्टियों की एक सूची भी जारी की है, जिनमें से कर्मचारी अधिकतम तीन छुट्टियां अपनी जरूरत और पसंद के अनुसार ले सकते हैं.

महीनेवार छुट्टियों का बंटवारा

कैलेंडर के अनुसार, महीनों में छुट्टियां इस प्रकार रहेंगी
• जनवरी: 5 दिन
• फरवरी: 8 दिन
• मार्च: 9 दिन
• अप्रैल: 9 दिन
• मई: 7 दिन
• जून: 7 दिन
• जुलाई: 4 दिन
• अगस्त: 7 दिन
• सितंबर: 7 दिन
• अक्टूबर: 10 दिन
• नवंबर: 5 दिन
• दिसंबर: 6 दिन

ये भी पढ़े: BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में राजभवन जा रहे विधायकों को पुलिस ने रोका, बीच सड़क पर हुई  धक्का-मुक्की

कर्मचारियों के लिए प्लानिंग का मौका

इस कैलेंडर के अनुसार, सरकारी कर्मचारी अपने अवकाश का सही तरीके से प्रबंधन कर सकते हैं. 2025 में छुट्टियों का यह कैलेंडर कर्मचारियों को न केवल त्योहारों का आनंद लेने का मौका देगा, बल्कि अपनी व्यक्तिगत जरूरतों के अनुसार ऐच्छिक अवकाश चुनने की सुविधा भी प्रदान करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें