13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार से उत्तर प्रदेश, झारखंड और कोलकाता जाना होगा आसान, सरकार चलायेगी 120 बस, जानें कब से शुरू होगी सेवा

Bihar Bus Transport: बिहार के विभिन्न जिलों से यूपी, झारखंड एवं कोलकाता के लिए अगस्त तक 120 बसों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है. परिवहन विभाग परिचालन के लिए जिलों से अगले माह से आवेदन लेगा.

Bihar Bus Transport: बिहार के विभिन्न जिलों से यूपी, झारखंड एवं कोलकाता के लिए अगस्त तक 120 बसों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है. परिवहन विभाग परिचालन के लिए जिलों से अगले माह से आवेदन लेगा. साथ ही, इन बसों का परिचालन ऐसे शहरों से करने का निर्णय लिया गया है, जहां से आने-जाने में अब भी परेशानी होती है और लोगों को इन राज्यों में जाने में परेशानी होती है. परिचालन पीपीपी मोड में होगा और सवारी गाड़ियों को नियमानुसार परमिट दिया जायेगा.

जिलों से मांगी गयी रिक्तियां, कहां-कहां से बसों का होगा परिचालन

परिवहन विभाग ने जिलों से रिक्तियां मांगी है, ताकि उन शहरों से बसों का परिचालन शुरू हो सके. जहां से परिवहन सेवा नहीं होने से लोगों को तकलीफ होती है. विभाग ने सभी जिला परिवहन पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिया है कि बसों के परिचालन के संबंध में ब्योरा दें और कहां – कहां अब भी परिचालन की रिक्तियां हैं और परमिट दिया गया है.

Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती: जून में BPSC जारी करेगी अधियाचना! जानिए कहां कितने पद और कितनी मिलेगी सैलरी
पीपीपी मोड में बसों के परिचालन पर होगा विभाग का निर्णय

बसों के परिचालन शुरू होने के बाद इसका रूट का तय विभाग के स्तर से होगा. विभाग तय करेगा कि किस बस को कहां तक के लिए परमिट देना है. वहीं, बसों के परिचालन पर विभाग का नियम लागू रहेगा, ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो. विभाग के मुताबिक पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, भागलपुर, गया, जहानाबाद, शिवहर व भोजपुर सहित अन्य जिलों से परिचालन करने को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिस पर अंतिम निर्णय आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद होगा.

बनेगा बस स्टॉप, लोगों को होगी सुविधा

विभाग ने तय किया है जिन रूटों से बसों का परिचालन शुरू होगा. उन सभी रूटों पर बस स्टॉप बनाया जायेगा और लोगों को आने-जाने के दौरान परेशानी नहीं हो. इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा. स्टॉप पर लाइटिंग, दिव्यांगों को चढ़ने-उतरने में परेशानी नहीं हो और शौचालय का निर्माण होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें