बिहार सरकार प्लंबर और इलेक्ट्रिशियन का करेगी कौशल विकास, एक लाख से अधिक लोगों को देगी ट्रेनिंग
राज्य में मुख्यमंत्री हर घर नल का जल पार्ट टू योजना की शुरुआत हो गयी है. इस योजना के तहत सभी लाभुकों को नियमित पानी मिले, इसको लेकर काम हो रहा है.
पटना. राज्य में मुख्यमंत्री हर घर नल का जल पार्ट टू योजना की शुरुआत हो गयी है. इस योजना के तहत सभी लाभुकों को नियमित पानी मिले, इसको लेकर काम हो रहा है.
इसी कड़ी में शुक्रवार को श्रम संसाधन विभाग व पीएचइडी के बीच समझौता हुआ है, जिसके तहत एक लाख से अधिक प्लंबर व बिजली मिस्त्री सहित अन्य योजना से जुड़े कर्मियों को प्रशिक्षण मिलेगा.
श्रम संसाधन मंत्री जिवेश कुमार ने कहा कि राज्य के 56,079 से अधिक वार्डों में हर घर नल का जल निश्चय योजना के अंतर्गत पानी पहुंच गया है.
अब पीएचइडी जलापूर्ति योजनाओं के बेहतर संचालन व रखरखाव के लिए प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन व पंप ऑपरेटरों काे आइटीआइ के माध्यम से प्रशिक्षित करायेगी.
पीएचइडी मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा कि जलापूर्ति योजना के निर्माण और तीन माह के ट्रायल रन के बाद अगले 60 माह तक योजनाओं के संचालन व रखरखाव एजेंसी के द्वारा किया जाता है.
इसके लिए जलापूर्ति योजना स्तर पर एक पूर्णकालिक पंप ऑपरेटर एवं आवश्यकता आधारित प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन आदि की सेवा एजेंसी द्वारा उपलब्ध करायी जाती है.
अभी में प्रत्येक जलापूर्ति योजना से दो- तीन आदमी जुड़े हुए हैं. प्रशिक्षण के बाद योजना को चलाना और सहज हो जायेगा.
Posted by Ashish Jha