13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बहार है… भूमिहीन दलित परिवारों को सरकार ने दी जमीन, घर बनाने का साथ उगा सकेंगे सब्जी

बिहार सरकार के द्वारा बगहा के भूमिहीन दलितों को जमीन दिया गया है. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पतिलार परिसर में शनिवार को बसवरिया पंचायत के बहुअरवा फार्म के दलित बस्ती के एक सौ तीस लोगों के बीच पर्चा वितरण किया गया. प्रत्येक दलित परिवार को पांच डिसमिल जमीन का पर्चा दिया गया.

बिहार सरकार के द्वारा बगहा के भूमिहीन दलितों को जमीन दिया गया है. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पतिलार परिसर में शनिवार को बसवरिया पंचायत के बहुअरवा फार्म के दलित बस्ती के एक सौ तीस लोगों के बीच पर्चा वितरण किया गया. प्रत्येक दलित परिवार को पांच डिसमिल जमीन का पर्चा दिया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि पतिलार में वितरण करने से यह फायदा हुआ कि जितने भी लोग आए थे पर्चाधारियों में चंपा देवी, शीला देवी, उषा देवी, तुलसी देवी, सीता देवी, कुंती देवी, शारदा देवी, रुना देवी, गीता देवी सहित 130 भूमिहीनों के बीच 650 डिसमिल पर्चा वितरण किया गया.

डीएम को अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित

बंदोबस्ती पर्चा वितरण का कार्यक्रम के दौरान बेहतर कार्य करने के लिए मुखिया पायल मिश्रा द्वारा डीएम को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. पर्चा वितरण का कार्य जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा किया गया. पतिलार पंचायत की तरफ से पतिलार मुखिया पायल मिश्रा ने अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. साथ ही डीएम को पतिलार एपीएचसी में महिला चिकित्सक, भवन चारदीवारी आदि की समस्याओं से अवगत करवाया. वही वार्ड नंबर 10 में बाढ़ आने से बह गये पुल की उपयोगिता नहीं होने से वहां की बहुत बड़ी आबादी को हो रहे परेशानियों से भी अवगत कराया गया. साथ में, परसौनी मुखिया रोशन तिवारी ने भी स्वागत किया और बंदोबस्ती कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभाई. पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था डॉ. अभिषेक मिश्रा द्वारा किया गया.

डीएम को सौंपा ज्ञापन

लगुनाहा चौतरवा पंचायत के (मुखिया शैल देवी) प्रतिनिधि आनंद शाही ने भी कई समस्याओं के निराकरण को लेकर डीएम को आवेदन सौंपा और कार्रवाई करने की मांग भी की. ग्राम पंचायत में विगत 20 वर्षों से राजकीय प्राथमिक विद्यालय की जमीन अनुपलब्धता के कारण सामुदायिक भवन में संचालित हो रहा है. जबकि अनु.जाति व अनु. जनजाति की घनी आबादी है. जबकि सामुदायिक भवन भी जर्जर हो चला है. जिसके चलते बरसात में पानी घुस जाता है. बच्चे के भविष्य को देखते जमीन उपलब्ध कराने की मांग की.

मरीजों के लिए लगा जांच कैंप

शिविर में लोगों से डीएम प.चंपारण ने कहा कि आप लोग शिविर में आये. किसी तरह की कोई बीमारी हो तो नि:शुक्त अपना अपना इलाज करा ले. ताकि आप और आपके परिवार के लोग स्वस्थ रह सके. इसके बाद गरीब असहाय लोगों का इलाज कराने के लिए लंबी कतार लग गयी. सरकार द्वारा मिलने वाली सभी दवा दिया गया और इतना ही नहीं सुगर व रक्तचाप का भी जांच किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें