बिहार सरकार ने तैयार किया नया प्लान, शहर की सड़क होगी चौड़ी, लोगों को जाम से मिलेगा निजात
बिहार के बड़े शहर में सड़क पर बढ़ते हुए यातायात के दबाव को देखते हुए राज्य सरकार ने नया प्लान तैयार किया है. इस योजना के तहत राज्य की सड़कों को चौड़ा किया जाएगा. इस योजना के सफल क्रियान्वयन के बाद लोगों को जाम से राहत मिलेगी.
बिहार सरकार द्वारा नया प्लान तैयार किया जा रहा है. इसके तहत शहर की सड़कों को बेहतर बनाया जाएगा. खासकर वैसे सड़क जहां जाम की समस्या अधिक है. उन सड़कों को प्राथमिक तौर पर चौड़ा किया जाएगा. पथ निर्माण विभाग के अधीन 15 हजार 273 किमी प्रमुख जिला सड़कें है. इन सभी सड़कों का चौड़ीकरण चरणवार तरीके से होगा. इस प्लान के तहत एक लेन की सड़क को इंटरमीडिएट लेन में बदला जाएगा तो वहीं इंटरमीडिएट लेन को दो लेन की सड़क में तबदील किया जाएगा. वहीं वैसे सड़क जो दो लेन के हैं पर फिर भी वहां जाम की समस्या है. ऐसे सड़कों को भी चौड़ा किया जाएगा.