Patna Metro के लिए बिहार सरकार दे रही 559 करोड़, जानें राजधानी में कब दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन

Patna Metro News: पटना मेट्रो रेल निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. राज्य सरकार अपनी स्कीम मद से भी राशि दे रही है. मंगलवार को सरकार विधानमंडल में पेश किए गए 2022-23 में आय-व्यय से संबंधित द्वितीय अनुपूरक में भी पटना मेट्रो के लिए राशि की मांग की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2022 2:33 AM

Bihar news: पटना मेट्रो रेल निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. राज्य सरकार अपनी स्कीम मद से भी राशि दे रही है.मंगलवार को सरकार विधानमंडल में पेश किए गए 2022-23 में आय-व्यय से संबंधित द्वितीय अनुपूरक में भी पटना मेट्रो के लिए राशि की मांग की गई है.

स्कीम मद से पटना मेट्रो रेल परियोजना के लिए राज्य स्कीम के 559 करोड़ और राज्य सरकार की महत्वपूर्णं योजना स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए 400 करोड़ की राशि मांगी गई है.

स्कीम मद से मांगी गई राशि

योजना का नाम                         राशि करोड़ में

  • पटना मेट्रो                                     559

  • स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड                         400

  • आइटीआइ भवन के लिए                         345

  • आइसीडीएस के लिए                         206

  • उच्च माध्यमिक स्कूल के भवन के लिए 200

  • डीजल अनुदान                         190

  • कॉलेज व यूनिवर्सिटी विकास के लिए             149

  • हर खेत तक सिंचाइ के लिए             100

कब तक शुरु होगी पटना मेट्रो ?

पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए दिल्ली मेट्रो के साथ 25 सितंबर, 2019 को एमओयू हुआ है. इसके तहत पटना मेट्रो परियोजना के दानापुर से मीठापुर और पटना रेलवे स्टेशन से न्यू आइएसबीटी तक दोनों कॉरिडोर को सितंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. कुल 31.39 किलोमीटर लंबी पटना मेट्रो का का दानापुर से मीठापुर का हिस्सा 16.94 किलोमीटर, जबकि पटना रेलवे स्टेशन से न्यू आइएसबीटी का हिस्सा 14.45 किलोमीटर लंबा है.

Next Article

Exit mobile version