बिहार सरकार बागवानी करने के लिए दे रही है 75 फीसदी अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन

घर की छत पर बागवानी करने के लिए बिहार सरकार 75 फीसदी का अनुदान दे रही है. इसमें आप फल-सब्जी उपजाने के अलावा औषधीय पौधे भी लगा सकते हैं. इसके लिए आवेदन शुरू हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2024 6:32 PM

Bihar Mukhyamantri Bagwani Yojana: अगर आप शहर में रहते हैं और फार्मिंग के लिए जगह नहीं है, तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है. दरअसल, आप अपने घर के छत पर बागवानी कर सकते हैं. जिसके लिए आपको 75 फीसदी का अनुदान भी दिया जायेगा. इसमें आप फल-सब्जी उपजाने के अलावा औषधीय पौधे भी लगा सकते हैं. इसके लिए आवेदन शुरू हो गया है. सरकार ने छत पर बागवानी योजना की शुरुआत 2019 से ही की है. हालांकि, कृषि निदेशालय की इस योजना में पहले सिर्फ 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता था. इस बार योजना के तहत जो प्रोजेक्ट चलाये जा रहे हैं, उसमें फार्मिंग बेड व गमले की योजना है.

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आप वेबसाइट horticulture.bihar.govt.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए आपको जरूरी जानकारी भरने के साथ फोटो युक्त पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, बिजली बिल या नगरपालिका की रसीद व खाली छत की फोटो भी अपलोड करनी होगी. इसके बाद जल्द आपसे संपर्क कर योजना का लाभ दिया जायेगा.

300 वर्ग फुट का खुला छत जरूरी

फार्मिंग बेड योजना के लिए मकान की छत पर 300 वर्ग फुट का खुला हुआ स्थान होना जरूरी है. इसमें कुल लागत 50 हजार की है, जिसमें 37,500 रुपये का अनुदान दिया जायेगा बाकि 12,500 रुपये लाभार्थी को भुगतान करना पड़ेगा. इसमें अधिकतम दो इकाई (निजी आवास) व पांच इकाई (संस्थान/अपार्टमेंट) में देय होगा.

वहीं, गमले की योजना के तहत इकाई लागत 10 हजार रुपये की है, जिसमें 75 सौ रुपये का अनुदान मिलेगा बाकी 2,500 रुपये का भुगतान लाभार्थी को करना होगा. इसके लिए अधिकतम पांच इकाई का लाभ किसी भी आवेदक द्वारा लिया जा सकेगा. किसी भी संस्थान को इस अनुदान का लाभ देय नहीं है.

कौन से पौधे उगाने पर मिलेगा अनुदान

बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न तरीके से लगाए जाने वाले इन पौधों पर अनुदान मिलेगा…

  • फार्मिंग बेड अंतर्गत लगने वाले पौधे

  • सब्जी : बैगन, टमाटर, मिर्च, गोभी, गाजर, मूली, भिंडी, पत्तेदार सब्जी, कद्दू आदि.

  • फल : अमरूद, कागजी नीबू, पपीता (रेड लेडी), आम (आम्रपाली), अनार, अंजीर आदि.

  • औषधीय पौधे : एलोवेरा, करी पत्ता, वसाका, लेमन ग्रास, अश्वगंधा आदि.

गमले में लगने वाले पौधे

  • 10 इंच वाले गमले में लगने वाले पौधे : तुलसी, अश्वगंधा, एलोवेरा, स्टीविया, पुदीना आदि.

  • 12 इंच वाले गमले में लगने वाले पौधे : स्नेक प्लांट, इफॉन, मनी, गुलाब, चांदनी आदि.

  • 14 इंच वाले गमले में लगने वाले पौधे : एरिका पाम, फिकस पांडा, एडेनियम, अपराजिता, करी पत्ता, भूटानी मल्लिका, स्टारलाइट फिकस, टेकोमा, अल्लामांडा, बोगनविलिया आदि.

  • 16 इंच वाले गमले में लगने वाले पौधे : अमरूद, आम, नीबू, चीकू, केला, एप्पल बेर, रबड़ पौधा, एक्स मास, क्रोटन, मोरपंखी पौधा, उड़हल आदि.

फार्मिंग बेड योजना के अंतर्गत मिलने वाले कॉमपोनेन्ट के नाम व संख्या या आकार

  • पोर्टेबल फार्मिंग सिस्टम – 3

  • आर्गेनिक गार्डेनिंग किट – 2

  • फ्रूट बैग – 6

  • राउंड स्पिनच ग्रोइंग बैग – 5

  • ड्रेन सेल – 120 वर्गफुट

  • फल के पौधे – 6

  • सैपलिंग ट्रे – 40 पौधा/सीजन

  • हैंड स्प्रेयर – 1

  • खुरपी – 1

  • ड्रिप सिस्टम का इंस्टॉलेशन मोटर एवं बकेट के साथ

गमले की योजना अंतर्गत मिलने वाले उपादान कॉमपोनेन्ट का नाम व संख्या

  • मिट्टी का गमला (10 इंच) पौधा सहित – 5

  • मिट्टी का गमला (12 इंच) पौधा सहित – 5

  • मिट्टी का गमला (14 इंच) पौधा सहित – 10

  • मिट्टी का गमला (16 इंच) पौधा सहित – 10

हिमांशु देव की रिपोर्ट

Also Read: बिहार में खुलेगा 277 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, मिलेगा बिजली टैरिफ पर 30 प्रतिशत का अनुदान
Also Read: ये 10 फूल आपके बालकनी की बढ़ाएगें शोभा, जानें ठंड में कैसे खिलेगी आपकी बागवानी

Next Article

Exit mobile version