15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के छात्रों को शिक्षा के लिए मिल रहा 4 लाख तक का लोन, जानिए कैसे उठाएं लाभ, इसके लिए क्या है जरूरी?

बिहार के 12वीं पास छात्र-छात्राओं की पढ़ाई अब पैसों की कमी की वजह से नहीं रुकेगी. इसके लिए बिहार सरकार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत हायर एजुकेशन के लिए 4 लाख रुपये तक का लोन दे रही है. छात्र इस स्कीम का लाभ कैसे उठा सकते हैं और इसके लिए क्या-क्या जरूरी है. आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में..

Undefined
बिहार के छात्रों को शिक्षा के लिए मिल रहा 4 लाख तक का लोन, जानिए कैसे उठाएं लाभ, इसके लिए क्या है जरूरी? 9

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ कौन – कौन ले सकता हैं?

ऐसे छात्र-छात्राएं जो पैसे की कमी के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं, वे इस स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ ले सकते हैं. इस योजना के तहत लोन लेकर स्नातक करने की अधिकतम उम्र सीमा 25 वर्ष और स्नातकोत्तर करने की अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष है

Undefined
बिहार के छात्रों को शिक्षा के लिए मिल रहा 4 लाख तक का लोन, जानिए कैसे उठाएं लाभ, इसके लिए क्या है जरूरी? 10

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवश्यक कागजात क्या-क्या हैं?

  • आवेदक एवं सह-आवेदक का आधार कार्ड

  • मैट्रिक, 10+2 एवं अंतिम सफल परीक्षा का अंक- पत्र / प्रमाण-पत्र

  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी

  • संस्थान में नामांकन का प्रमाण-पत्र

  • संस्थान से प्राप्त कोर्स में लगने वाली फीस का विवरण

  • आवेदक एवं सह-आवेदक का दो पासपोर्ट साइज फोटो

  • आवासीय प्रमाण-पत्र

Undefined
बिहार के छात्रों को शिक्षा के लिए मिल रहा 4 लाख तक का लोन, जानिए कैसे उठाएं लाभ, इसके लिए क्या है जरूरी? 11

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मिलने वाले ऋण को स्वीकृत होने में कितना समय लगता है?

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मिलने वाले ऋण को स्वीकृत होने में 30-45 कार्य-दिवस तक लग सकता है.

Undefined
बिहार के छात्रों को शिक्षा के लिए मिल रहा 4 लाख तक का लोन, जानिए कैसे उठाएं लाभ, इसके लिए क्या है जरूरी? 12

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में लगने वाला फीस स्ट्रक्चर क्या है ?

आप जिस कोर्स में नामांकन लेते हैं उस कोर्स में लगने वाले कुल शुल्क का विवरण फीस स्ट्रक्चर कहलाता है . यह फीस स्ट्रक्चर आप अपने कॉलेज से प्राप्त कर सकते हैं.

Undefined
बिहार के छात्रों को शिक्षा के लिए मिल रहा 4 लाख तक का लोन, जानिए कैसे उठाएं लाभ, इसके लिए क्या है जरूरी? 13

लोन पर कितना देना होगा ब्याज?

क्रेडिट कार्ड योजना के तहत छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए चार लाख रुपये देने का प्रावधान है. मोरोटोरियम (इस अवधि में कर्जधारक को मासिक किस्त चुकाने की आवश्यकता नहीं होती है) की अवधि की समाप्ति के बाद दो लाख तक के ऋण को अधिकतम 60 मासिक किस्तों में और दो लाख से ऊपर के ऋण को अधिकतम 84 मासिक किस्तों में वापस करने का प्रावधान है. निर्धारित अधिकतम अवधि से पूर्व ऋण वापसी की स्थिति में 0.25% ब्याज दर की छूट देने की योजना है. ब्याज की नयी दर 4 % है, जबकि वर्ष अप्रैल 2018 के पहले लगभग दस फीसदी की दर है.

Undefined
बिहार के छात्रों को शिक्षा के लिए मिल रहा 4 लाख तक का लोन, जानिए कैसे उठाएं लाभ, इसके लिए क्या है जरूरी? 14

यहां मिलेगी विस्तृत जानकारी

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में अधिक जानने और आवेदन करने के लिए वेबसाइट https://7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर विजिट ककर सकते हैं. या फिर टॉल फ्री नंबर 18003456444 पर कॉल कर मदद ले सकते हैं

Undefined
बिहार के छात्रों को शिक्षा के लिए मिल रहा 4 लाख तक का लोन, जानिए कैसे उठाएं लाभ, इसके लिए क्या है जरूरी? 15

कैसे करें आवेदन?

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों को www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in की वेबसाइट पर जाकर एक ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इसके बाद फॉर्म में मांगी गए सभी जानकारियों को भर कर इसे डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशनन काउंटर और काउंसिलिंग ऑफिस पर जरूरी दस्तावेजों के साथ जमा कराना होगा. फॉर्म जमा होने के बाद दस्तावेजों की जानकारी ली जाएगी और सभी दस्तावेज सही होने पर आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि भेज दी जाएगी. इस योजन फायदा केवल बिहार के 18 से 25 साल तक छात्र-छात्रा ही उठा सकते हैं

Undefined
बिहार के छात्रों को शिक्षा के लिए मिल रहा 4 लाख तक का लोन, जानिए कैसे उठाएं लाभ, इसके लिए क्या है जरूरी? 16

पहले 12वीं कक्षा के बाद पढ़ने वालों की संख्या कम थी. हमने प्रावधान किया कि जो युवा पैसे की कमी के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं, उन्हें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ₹4 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जाए. इस योजना को राज्य सरकार के वित्त निगम के सहायता से लागू किया गया है. हमारे जो भी युवा पढ़ना चाहते हैं, राज्य सरकार उन्हें सहायता देगी, जिससे वो पढ़े और आगे बढ़े – बिहार के सीएम, नीतीश कुमार

Also Read: PHOTOS: गया में सुहागिन महिलाओं ने सिंदूर खेलकर मां दुर्गा को दी विदाई, विश्व शांति की कामना

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें