20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार सरकार खरीफ खेती के लिए किसानों को अनुदान पर दे रही बीज, योजना का लाभ लेने के लिए इस दिन तक करें आवेदन

राज्य योजना के तहत किसानों को प्रत्यक्षण के लिए बीज के साथ कीट मुफ्त में मिलेगी. वही अन्य दूसरे योजनाओं में किसानों को बीज क्रय करने पर अनुदान का लाभ मिलेगा.

बिहार सरकार खरीफ खेती के लिए किसानों को बीज मुहैया करा रही है. खरीफ 2023-24 में विभिन्न योजना के तहत किसानों को अलग-अलग प्रभेद के उन्नत धान बीज अनुदान पर मुहैया कराये जायेंगे. इसको लेकर आवेदन की प्रक्रिया चालू है. बीज योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जो इसके लिए आवेदन करेंगे. कृषि विभाग के द्वारा बीज के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई तय की गयी है. इसबीच किसान कृषि पोर्टल पर बीज के लिए आवेदन कर सकते हैं.

कृषि विभाग से पंजीकृत होना आवश्यक

आवेदन के लिए किसानों का कृषि विभाग से पंजीकृत होना आवश्यक है. जो किसान पूर्व से पंजीकृत है, वह सीधा विभिन्न योजना मद्द में बीज के लिए आवेदन कर सकते हैं. नये कृषकों को पहले कृषि पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा. उसके बाद बीज योजना लाभ के लिए आवेदन करेंगे.

बीज के साथ कीट मुफ्त में मिलेगी

जानकारी के अनुसार राज्य योजना के तहत किसानों को प्रत्यक्षण के लिए बीज के साथ कीट मुफ्त में मिलेगी. वही अन्य दूसरे योजनाओं में किसानों को बीज क्रय करने पर अनुदान का लाभ मिलेगा. डीएओ चंद्रदेव प्रसाद ने कहा कि बीज योजना लाभ के इच्छुक कृषक 30 मई से पहले ऑनलाइन आवेदन अवश्य कर दें. जो किसान आवेदन करेंगे, उन्हीं कृषक को योजना बीज का लाभ मिलेगा.

27 मई को जिला स्तर पर आयोजित होगी कर्मशाला

पूर्वी चंपारण में जिलास्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन की तिथि बढ़ गयी है. अब 27 मई को जिलस्तरीय खरीफ कर्मशाला का आयोजन होगा. इसको लेकर तैयारी चल रहा है. इसके पूर्व विभाग से 26 मई को जिलास्तरीय कर्मशाला की तिथि तय की गयी थी. जिसे विभाग ने बढ़ाकर 27 मई निर्धारित किया है. वही 28 मई से प्रखंडों में कर्मशाला सह प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा. जिलास्तर पर खरीफ कर्मशाला का आयोजन नगर भवन में संभावित है. इसको लेकर आत्मा परियोजना तैयारी में जुटा है.

Also Read: Agriculture News: बिहार में 8000 तक कम हुए कृषि यंत्रों के दाम, जानिए अब कितने में मिलेगी
बीज का लक्ष्य एवं अनुदान राशि

  • मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना के तहत प्रत्येक राजस्व ग्राम में दो किसान को छह-छह किलो बीज, लक्ष्य 197.20 क्विंटल – राज्य योजना अंतर्गत (10 वर्ष से कम आयु ) धान बीज पर प्रति किलो 20 रुपये का अनुदान, लक्ष्य 2628 क्विंटल.

  • राज्य योजना अंतर्गत (10 वर्ष से अधिक आयु ) धान बीज पर प्रति किलो 15 रुपये का अनुदान, लक्ष्य 1285 क्विंटल.

  • ज्वार के बीज पर प्रति किलो 67.50 पैसा अनुदान, लक्ष्य 2 क्विंटल.

  • बाजरा के बीज पर प्रति किलो 32.50 पैसा अनुदान, लक्ष्य 2 क्विवंटल.

  • मरूआ के बीज पर प्रति किलो 47.50 पैसा अनुदान, लक्ष्य एक क्विंटल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें