पटना: राज्य के प्रमुख नगर निगम क्षेत्रों मसलन पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, भागलपुर और उनसे संबंधित जिला पर्षद के दायरे में आने वाले उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में विज्ञान, अंग्रेजी, गणित, अर्थशास्त्र और भूगोल जैसे विषयों के पद खाली रह गये हैं. छठे चरण के शिक्षक नियोजन में पटना नगर निगम के उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में अंग्रेजी के 15, भौतिकी के 21, उद्यमिता आठ और मनोविज्ञान के छह रिक्त पदों पर एक भी नियुक्ति नहीं की जा सकी है. वनस्पति विज्ञान के रिक्त छह पदों में केवल एक, गणित में 17 में से केवल एक, रसायन के 11 रिक्त पदों में केवल दो शिक्षक ही चयनित हो सके हैं.
मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र उच्चतर स्कूलों में रिक्त 30 पदों में केवल तीन पद ही भरे जा सके. यहां विज्ञान की विभिन्न शाखाओं और भाषाओं के एक-एक पद भी नहीं भरे जा सके हैं. मुजफ्फरपुर जिला परिषद में रिक्त 451 पदों में केवल 16 पद ही भरे जा सके हैं. हैरत की बात यह है कि अंग्रेजी के रिक्त 48 पद, भौतिकी के 56, रसायन शास्त्र के 54, वनस्पति विज्ञान के एक, मनोविज्ञान के 51, इंटरप्रेन्योरशिप के 20 रिक्त पदों के लिए एक भी शिक्षक नहीं मिल सका. गणित के 56 रिक्त पदों में केवल एक, हिंदी के रिक्त 24 पदों में केवल तीन, जंतु विज्ञान के सात में से केवल एक, भूगोल में 23 में से एक , राजनीति शास्त्र में 10 में केवल दो, कंप्यूटर विज्ञान में 10 में दो, गृह विज्ञान में 14 और संगीत के 26 पदों में से केवल दो पद ही भरे जा सके.
वहीं, भागलपुर नगर निगम में उच्च माध्यमिक के सभी विषयों के सभी 53 पद रिक्त हैं. भागलपुर जिला पर्षद के उच्च माध्यमिक के वनस्पति विज्ञान के सभी तीन रिक्त पद, रसायन शास्त्र के 84, गणित के 36, भौतिक विज्ञान के रिक्त 86,मनोविज्ञान के 22 इंग्लिश के 42, संगीत के रिक्त 17 पदों के लिए एक भी योग्य शिक्षक नहीं मिल सके. इस तरह यहां कुल 445 पदों में केवल 16 ही भरे जा सके हैं. पूर्णिया नगर निगम के हायर सेकेंडरी स्कूल के रिक्त 48 पदों में केवल चार पद ही भरे जा सके. वहीं, पूर्णिया जिला पर्षद क्षेत्र के स्कूलों में रिक्त 245 पदों में केवल आठ पद ही भरे गये हैं.