बिहार सरकार (Bihar Government) शीघ्र ही प्रदेश में प्रापर्टी सर्वे (Property Survey In Bihar) करवाने जा रही है. सर्वे के फैसले के बाद अब आपका मकान,घर और जमीन सरकार की नजर में होगा.सर्वे काम में लगे सरकारी कर्मचारी आपके मकान, दुकान और आपके शॉपिंग कंपलेक्स के साथ-साथ आपके दूसरे परिसरों का डाटा भी एकत्रित करेंगे. फिर सरकार उसकी जीआईएस मैपिंग (GIS Mapping) भी करेगा.यह काम पूरा होने पर आपका पूरा व्यौरा एक क्लिक में दिख जायेगा. आप के पास कौन सी संपत्ति है और वो कहां है. सरकार यह सब कुछ ऑनलाइन मुहैया करा सकती है.
बिहार में प्रापर्टी का सर्वे पहले चरण में 62 शहरों में किया जायेगा. सर्वे का काम 62 शहरों की जीआईएस मैपिंग के सहयोग से पूरा किया जायेगा. इसके साथ ही सरकार ने अपने कर्मचारियों को 11 समूहों में किया जाएगा. हर समूह में 4 से 7 शहरों की जिम्मेवारी दी गई है.सरकार ने इच्छुक एजेंसियां को सभी ग्रुप के लिए आवेदन करने को कहा है. लेकिन एक एजेंसी को अधिकतम सिर्फ तीन ग्रुप ही सौंपा जायेगा.
कुदरा, कटोरिया, बौंसी, हरनौत, सरमेरा, रहुई, चंडी, अस्थावां, परवलपुर, गिरियक, एकगंरसराय, नालंदा, पावापुरी, पालीगंज, गढऩी, चौसा, ब्रह्मपुर, इटाढ़ी, डोभी, इमामगंज, खिजरसराय, बारूण, देव, रजौली, घोसी, काको, कुर्था, मशरख, मांझी, कोपा, हथुआ, रामगढ़, चेनारी, दिनारा, काराकाट, रोहतास, मुरौल, सकरा, बरूराज, मीनापुर, तुर्की, कुढऩी, सरैया, माधोपुर सुस्ता, लौरिया, मच्छरगांवा, जंदाहा, गोरौल, पातेपुर, तारापुर, संग्रामपुर, असरगंज, सूर्यगढ़ा, चेवारा, शेखोपुरसराय, अलौली, परबत्ता, मानसी, बेलदौर, हाटा, वजीरगंज, फतेहपुर का नाम शामिल है .