Loading election data...

बिहार सरकार ने जारी की नयी गाइडलाइन, सात दिनों के बाद खत्म कर सकते हैं होम आइसोलेशन

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि होम आइसोलेशन वाले संक्रमितों को लगातार तीन दिन तक बुखार नहीं आता है, तो वह अपने को स्वस्थ घोषित कर सकते हैं. उनको आरटीपीसाआर जांच कराने की आवश्यकता भी नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2022 6:58 AM

कोरोना की नयी लहर के मद्देनजर केंद्र सरकार ने होम कोरेंटिन की नयी गाइडलाइन जारी की है. अब होम आइसोलेशन में रहनेवाले संक्रमितों को सात दिन तक ही घर में रहना है. इसके बाद जांच कराने की जरूरत नहीं है. होम आइसोलेशन में रहनेवाले माइल्ड और एसिम्टोमेटिक संक्रमित औसतन तीन से पांच दिनों में स्वस्थ हो रहे हैं.

बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि होम आइसोलेशन वाले संक्रमितों को लगातार तीन दिन तक बुखार नहीं आता है, तो वह अपने को स्वस्थ घोषित कर सकते हैं. उनको आरटीपीसाआर जांच कराने की आवश्यकता भी नहीं है. पहले होम आइसोलेकशन की अवधि 10 दिन थी.अपर मुख्य सचिव ने बताया कि किशोरों को मिशन मोड में टीकाकरण किया जायेगा. अब तक राज्य के साढ़े चार लाख किशोरों का टीकाकरण किया जा चुका है.

कल से डाक से भेजी जायेंगी होम आइसोलेशन वाले मरीजों को दवाएं

राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेश संजय कुमार सिंह ने बताया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को डाक से दवाओं की किट भेजी जायेगी. होम आइसोलेशन वाले संक्रमितों में कुछ का पता व मोबाइल नंबर पता करने में कठिनाई हो रही है. कोविन पोर्टल को फिर से सार्वजनिक किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version