बिहार में बढ़ सकता है लॉकडाउन, 25 मई के पहले एलान संभव, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक जल्द

Bihar Lockdown Extension: कोरोना संकट के बीच बिहार में 25 मई तक जारी लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है. इस पर आधिकारिक एलान जल्द किए जाने की संभावना है. माना जा रहा है कि लॉकडाउन को बढ़ाने के साथ ही कुछ रियायतें बढ़ाई जा सकती हैं. इसमें दुकानों को खोलने की टाइमिंग बढ़ाने समेत दूसरी ढील देने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक एक-दो रोज में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होगी. बैठक में बिहार में लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले का आधिकारिक एलान संभव है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2021 8:05 PM
an image

कोरोना संकट के बीच बिहार में 25 मई तक जारी लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है. इस पर आधिकारिक एलान जल्द किए जाने की संभावना है. माना जा रहा है कि लॉकडाउन को बढ़ाने के साथ ही कुछ रियायतें बढ़ाई जा सकती हैं. इसमें दुकानों को खोलने की टाइमिंग बढ़ाने समेत दूसरी ढील देने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक एक-दो रोज में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होगी. बैठक में बिहार में लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले का आधिकारिक एलान संभव है.

Also Read: RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बड़ी राहत, DLF रिश्वत केस में CBI ने दी क्लीन चिट
जून के पहले सप्ताह तक लॉकडाउन संभव?

बिहार में लॉकडाउन की बात करें तो बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए 5 मई को 15 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया था. इसके बाद लॉकडाउन को 25 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया. बिहार स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि लॉकडाउन के कारण बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. इसको देखते हुए कमोबेश तय है कि राज्य सरकार जून के पहले सप्ताह तक लॉकडाउन को बढ़ा सकती है. इस एलान पर आधिकारिक फैसला बाकी है.

Also Read: लॉकडाउन के दौरान बिहार में कोरोना संक्रमण पर लगी लगाम, 9 दिनों में 32 हजार से अधिक घटे कोरोना के एक्टिव मरीज, जानें जिलेवार आंकड़ा
25 मई तक राज्य में कई तरह की पाबंदियां

बिहार में 25 मई तक बढ़े लॉकडाउन में कई नियमों में बदलाव किया गया था. शादी समारोहों में 20 लोगों को शामिल होने की इजाजत मिली थी. शहरी और ग्रामीण इलाकों में दुकान खोलने के समय में भी बदलाव किया गया था. शहरी क्षेत्र में सब्जी, अंडे, मांस, मछली की दुकानें सुबह 6 से 10 बजे तक ही खोलेने की अनुमति थी. ग्रामीण क्षेत्र में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक ही दुकान खोलने की अनुमति दी गई थी. किसानों के लिए बीज और खाद की दुकानें सोमवार और गुरुवार को सुबह 6 से 10 बजे तक खोलने के निर्देश दिए गए थे. वहीं, लीची और आम की पेटी बनाने के लिए सीमित संख्या में आरा मिलों को खोलने की इजाजत मिली थी. लॉकडाउन के दौरान स्कूल-कॉलेज समेत तमाम शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने की सख्त हिदायत मिली थी.

Exit mobile version