बिहार के आठ जिलों के बच्चों का संवरेगा भविष्य, सरकार बना रही है मॉडल कैरियर सेंटर, मिलेगी ये सुविधा

बिहार में गया, दरभंगा, डालमियानगर, पूर्णिया, सुपौल, नालंदा, बक्सर और मुंगेर में नये मॉडल कैरियर केंद्र खुलेंगे. यहां युवाओं को रोजगार की जानकारी मिलेगी. साथ ही पत्र-पत्रिका और प्रतियोगी पुस्तक उपलब्ध होंगे. श्रम संसाधन विभाग की ओर से इसके लिए पैसे उपलब्ध करा दिये गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2023 10:46 PM

बिहार में गया, दरभंगा, डालमियानगर, पूर्णिया, सुपौल, नालंदा, बक्सर और मुंगेर में नये मॉडल कैरियर केंद्र खुलेंगे. यहां युवाओं को रोजगार की जानकारी मिलेगी. साथ ही पत्र-पत्रिका और प्रतियोगी पुस्तक उपलब्ध होंगे. श्रम संसाधन विभाग की ओर से इसके लिए पैसे उपलब्ध करा दिये गये हैं. सभी केंद्र इसी वर्ष दिसंबर तक बन कर तैयार हो जायेंगे. इस संबंध में विभाग ने संबंधित जिलों को दिशा- निर्देश भी भेजा है.

इसके बनने से छात्रों को मिलेंगी कई सुविधाएं

राज्य में सभी छात्रों को यहां से कई सुविधाएं मिलेंगी. इस केंद्र पर छात्रों के लिए पढ़ने की व्यवस्था होगी और देशभर में कहां-कहां किस तरह के रोजगार हैं, इस संबंध में यहां से जानकारी मिल पायेगी. छात्रों को किसी रोजगार के संबंध में हर जानकारी एक छत के नीचे मिल पायेगी. इन केंद्रों पर फ्री वाइफाइ सुविधा भी मिलेगी. जहां से छात्र आराम से किसी भी तरह का आवेदन ऑनलाइन फ्री कर पायेंगे.

Also Read: Mission 60: बिहार के जिला अस्पताल और पीएचसी में बेहतर मिलेगी सेवा, 271 प्रकार के उपकरणों की होगी व्यवस्था

ऑनलाइन मिलेगा विशेषज्ञों से गाइड

मॉडल सेंटर से ऑनलाइन विशेषज्ञों से गाइड मिलेगा. वह पढ़ाई एवं रोजगार के संबंध में खुलकर अपनी जिज्ञासा को पूरा कर पायेंगे. हर केंद्र में एक प्रशिक्षक भी रहेंगे, जो यहां आने वाले छात्रों को उनके स्किल के संबंध में आंक कर उन्हें क्या करना है. इस संबंध में जानकारी देंगे.

Also Read: बिहार सरकार के 752 अधिकारी जल्द करेंगे सरकारी आवास में गृह प्रवेश, सुविधा ऐसी कि रह जाएंगे दंग

छात्रों के लिए होगी एक छोटी लाइब्रेरी की व्यवस्था

मॉडल कैरियर सेंटर में छात्रों के लिए एक लाइब्रेरी भी रहेगी. जहां छात्र प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर पाये. साथ ही, ऑनलाइन उनको सभी तरह की प्रतियोगिताओं की किताबें मिल पायेंगी. यहां छात्रों कैरियर पोर्टल पर एक निबंधन भी ऑनलाइन होगा, ताकि रोजगार संबंधित जानकारी उनको नियमित मिल सके.

Next Article

Exit mobile version